यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान जी का जन्मदिन सादगीपूर्ण तरिके से मनाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरूण बांकोलिया ने बताया कि राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान के जन्मदिन पर गायों को चारा खिलाया गया व पक्षियों के परिंडे बांधे गये। मानवाधिकार संगठन यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल की टीम द्वारा मंत्री महोदय को राजस्थानी परम्परा से स्वागत् किया व चित्रभेटं कर शुभकामना दी गई। कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष डॉ.सुमन मौर्य, प्रीतपाल सिंह प्रदेशाध्यक्ष, इन्द्र राज मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष, देवनारायण खोलिया महासचिव,जगमोहन बंशीवाल प्रदेश सचिव,रामलाल दबकिया संगठनमंत्री,जिलाध्यक्ष जयपुर सचिदा आंनद शर्मा,उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह व समस्त ने स्वागत् किया।
Add Comment