बीकानेर। तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा तुलसी साधना केंद्र में द पावर ऑफ सेल्स पावर कार्यशाला का आयोजन साध्वी श्री हेमलता जी के सानिध्य में किया गया साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का प्रारंभ हुआ महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया । महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका जी बोथरा ने स्वागत भाषण दिया ।
मुख्य वक्ता gold medalist सुश्री निहारिका सिंघी (कटक) अपने भावों की अभिव्यक्ति देते हुए कहा कि व्यक्ति का आत्म बल मजबूत हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है l आत्म शक्ति को बढ़ाने के लिए power to judge, power to face, power to co – coperate, power to withdraw,power to probe , power to adjust, power to tolerate nd power to packup बिंदुओं को उदाहरण देते हुए बहुत अच्छे से समझाया l कार्यशाला में सुश्री निहारिका सिंघी का सम्मान संरक्षिका मंजू झाबक और परामर्शिका का शांता भूरा द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन मंत्री रेणु बोथरा ने किया । साध्वी श्री जी के मंगल पाठ से कार्यशाला को संपन्न किया गया ।
Add Comment