बीकानेर। दयानंद पब्लिक स्कूल के सिविल लाइन्स स्थित भवन में नए सत्र 2023 -24 के लिए मंगलवार को सत्र आरंभ करने पर वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस हवन में स्कूल के लगभग सभी छात्र छात्राओं व शिक्षक समुदाय ने आहुतियां दी । यज्ञ में मुख्य यजमान का दायित्व प्राचार्य दीपका सहारण ने निभाया।
संस्था के चेयरमैन इन्जीनियर भरत कुमार ठोलिया ने बताया दयानंद पब्लिक स्कूल इस सत्र से कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 (साइंस, कामर्स एव आर्ट्स) सीबीएससी मान्यता के साथ सिविल लाइन्स बीकानेर स्थित भवन में स्थानांतरित हो चुकीं है । नए सत्र के प्रथम दिन शाला के शिक्षकों द्वारा गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दिया । शाला मे इस अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती से निर्विध्न शैक्षणिक कार्य सम्पन्न करवाने की प्रार्थना की गई।
Add Comment