बीकानेर, 20 सितम्बर। मतदान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को बीकानेर मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन कार्यालय में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई। साथ ही ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन भी किया गया।
जिला स्वीप प्रकोष्ठ के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर वाई बी माथुर, गोपाल जोशी ने यूनियन पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से संबंधित भरे जाने वाले आवेदन पत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एएलएमटी मोहम्मद आरिफ, हरिहर राजपुरोहित, बजरंगलाल जाट ने ईवीएम – वीवी पैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को समझाया। साथ ही मॉक पोलिंग करवाकर वोटिंग मशीनों की कार्य प्रणाली से को अवगत करवाया गया ।
इस दौरान यूनियन के सचिव सवाईदान चारण ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नई जानकारियां मिली हैं। यूनियन के सदस्य अन्य लोगों के साथ इनका प्रचार प्रसार करने का प्रयास करेंगे।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय माथुर, राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के कोषाध्यक्ष मनोज गहलोत, सय्यद ताहिर, नावेद, शोबित अरोड़ा, पवन शर्मा, श्योचन्द चौधरी आदि मौजूद रहे।
Add Comment