हैदराबाद में श्रद्धा मर्डर जैसा हत्याकांड, पत्थर काटने की मशीन से लिव इन पार्टनर के किए टुकड़े
पत्थर काटने की मशीन से पैर और हाथ अलग किए जिसे उसने फ्रिज में रख दिया। मृतिका के धड़ को उसने एक सूटकेस में भर दिया। इसके बाद 15 मई को आरोपी ने मृतिका का कटा हुआ सिर डंपिंग प्लेस पर फेंक दिया।
हैदराबाद । श्रद्धा वाकर हत्या जैसी घटना हैदराबाद में सामने आई है। हैदराबाद पुलिस ने बुधवार को एक महिला की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बी चंद्र मोहन (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी चंद्र मोहन ने मृतका अनुराधा रेड्डी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने मृतिका से करीब 7 लाख रुपये उधार लिए थे। महिला के बार-बार मांगने के बावजूद उसे यह राशि वापस नहीं की। ऐसे में वह आरोपी पर पैसे के लिए दबाव बना रही थी। आरोपी उसके इस रवैये से खफा था और उसने उससे पीछा छुड़ाने का प्लान बनाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 12 मई को अपने प्लान के तहत महिला की हत्या कर दी।
फिनाइल, डेटॉल और परफ्यूम स्प्रे से छुपाता था दुर्गंध
अधिकारी ने बताया, उसने दोपहर में महिला से पैसे देने के मामले पर झगड़ा किया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने उसके सीने और पेट पर चाकू से वार किए, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पत्थर काटने की दो मशीनें खरीदीं। आरोपी ने महिला के धड़ से उसका सिर काटकर अलग कर दिया और उसे एक काले पॉलीथिन कवर में रख दिया।
इसके बाद पत्थर काटने की मशीन से उसने पैर और हाथ अलग किए जिसे उसने फ्रिज में रख दिया। मृतिका के धड़ को उसने एक सूटकेस में भर दिया। इसके बाद 15 मई को आरोपी ने मृतिका का कटा हुआ सिर डंपिंग प्लेस पर फेंक दिया।
इतना ही नहीं, आरोपी फिनाइल, डेटॉल, परफ्यूम, अगरबत्ती और परफ्यूम स्प्रे की बोतलें घर लेकर आया। वह इन्हें मृतिका के शरीर के टुकड़ों पर लगाता रहा ताकि आसपास इसकी दुर्गंध न फैले। आरोपी ने मृतिका का सेल फोन ले लिया और उसके परिचितों को संदेश भेजा ताकि उन्हें बता सके कि वह जीवित है और कहीं दूसरी जगह रह रही है।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए 8 टीमों का किया गठन
पुलिस ने मामले की जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया था। एक सप्ताह से अधिक समय तक घटना का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद आरोपी के बारे में जानकारी मिली। आरोपी से पूछताछ के बाद मृतक महिला की पहचान 55 साल की वाई अनुराधा रेड्डी के तौर पर हुई। आरोपी का उस महिला के साथ संबंध था। महिला आरोपी के घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी।
Add Comment