सेवा और धर्म की राहा पर दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति प्रचारक बीकानेर इकाई
बीकानेर। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति की शाखा बीकानेर की प्रचारक उषा गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष में संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा शुभआशीष दी गई।
सत्गुरूजी द्वारा उन्हें सदैव इसी तरह सेवा एवं धर्म की राह पर चलने का आशीर्वाद दिया। जन्मदिन के उपलक्ष में दो पौधे लगाए गए एवं उनका संरक्षण करने का संकल्प भी लिया। इसके पश्चात सत्संग भवन में सुंदरकांड का पाठ एवं राम नाम का कीर्तन किया गया। लगातार पत्र पत्रिकाओं में दिव्यांग बालकों द्वारा दिपको पर सुंदर चित्रकारी की जा रही है, यह पढ़कर समिति द्वारा इस बार दिव्यांग सेवा संस्थान में सेवा कार्य करने का मन मनाया। संस्थान में दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपक के ऊपर बहुत ही सुंदर चित्रकारी की जा रही है समिति द्वारा इसका अवलोकन किया गया और बच्चों में अल्पाहार वितरण किया गया और कुछ समय बच्चों के साथ बिताया गया। संस्थान के संचालक जेठाराम जी द्वारा प्रचारक उषा गुप्ता को जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा कार्य करने पर प्रोत्साहन स्वरूप जन्मदिन बधाई प्रशस्ति पत्र और बालकों द्वारा बनाए गए दिपक भेंट किये। उषा गुप्ता द्वारा संचालक जेठाराम जी को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि “यह बहुत ही अनुपम भेंट आपके द्वारा दी गई है।” और सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में समिति द्वारा सेवाएं उषा गुप्ता, पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, दिलीप गुप्ता सोनू स्वामी,जय किशन गोयल, वैभव, हिमांशी व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई।
Add Comment