दिव्या बोलीं- माकन पर लगाए गए आरोप झूठे और निराधार:कहा- धारीवाल-जोशी को साफ संकेत, माकन पर उनके आरोप खारिज हैं
जोधपुर जिले के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी को एक बार फिर निशाने पर लिया है। 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के बाद उठे सियासी बवाल के वक्त से ही दिव्या हमलावर हैं। शांति धारीवाल के अजय माकन पर पायलट के पक्ष में विधायकों को कन्विंस करने के आरोंपों पर अब पलटवार किया है। दिव्या ने अजय माकन पर लगाए गए आरोपों को झूठा और निराधार करार दिया है।
दिव्या ने शांति धारीवाल और महेश जोशी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी का आभार प्रकट करने के लिए एक मात्र प्रभारी महासचिव को मंच से बोलने का मौका दिया। वह अजय माकन थे।
इस बात से कई को साफ इशारा दे दिया है। इस मंच से धारीवाल और जोशी को साफ संकेत हैं कि अजय माकन पर लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं। पूरी तरह से खारिज कर दिए गए हैं।
धारीवाल ने कहा था- पायलट को सीएम बनाने के लिए माकन ने विधायकों का कन्विन्स किया
25 सितंबर को हुए सियासी बवाल के बाद अजय माकन पर अशोक गहलोत खेमे ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए विधायकों को कन्विंस करने के आरोप लगाए थे। UDH मंत्री शांति धारीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अजय माकन पर पक्षपात करने के आरोप लगाए थे। धारीवाल ने कहा था कि अजय माकन ने विधायकों को पायलट का नाम सीएम के लिए लेने के लिए कन्विंस किया, इस बात के उनके पास सबूत हैं। महेश जोशी ने भी उस वक्त इशारों में इसी लाइन पर बयान दिए थे।
खड़गे के पदभार समारोह में केवल राजस्थान प्रभारी अजय माकन को ही भाषण देने का मौका मिला, माकन को मिली इस अहमियत के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
खड़गे के पदभार समारोह में माकन को अहमियत मिली तो दिव्या ने धारीवाल-जोशी को घेरा
26 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी में कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला। खड़गे के पदभार समारोह में केवल राजस्थान प्रभारी अजय माकन को ही भाषण देने का मौका मिला, माकन को मिली इस अहमियत के सियासी मायने हैं।
माकन पर पक्षपात के आरोप लगाने के मामले में दिव्या मदेरणा ने इसी बात को लेकर शांति धारीवाल और महेश जोशी को घेरा है। सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने उस दिन अपने इस्तीफे दे दिए और अब नए सिरे से पदाधिकारी बनेंगे। अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक के लिए एक साथ ऑब्जर्वर बनकर जयपुर आए थे।
दिव्या पहले भी तीनों नेताओं को घेर चुकी हैं, लिखा था- शर्म तुम को मगर नहीं आती
19 अक्टूबर को मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने पर उन्हें बधाई देने के लिए शांति धारीवाल, महेश जोशी और धमेंद्र राठौड़ दिल्ली गए थे, उस वक्त भी दिव्या ने तीनों पर निशाना साधा था। उस वक्त दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करके तीनों नेताओं के लिए लिखा था- ‘काबा किस मुंह से जाओगे ‘गालिब’, शर्म तुम को मगर नहीं आती। मतलबी दुनिया के रंग है। बैरंग लौटाने वाले रंगीन फूलों के गुलदस्ता देते हुए। यह तो सर्वोच्च अवसरवाद की श्रेणी में ही आता है।’
दिव्या ने लिखा था- हाईकमान के खिलाफ साजिश वाले लोग सबसे पहले हैं जो कांग्रेस के नए अध्यक्ष को बधाई देने दिल्ली गए हैं। संयोग से खड़गे विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने जयपुर भेजे गए ऑब्जर्वर में एक थे, जिन्होंने बाद में अनुशासन समिति को एक लिखित रिपोर्ट सौंपी और जिसके आधार पर नोटिस जारी हुए।
Add Comment