NATIONAL NEWS

दुनिया में अब एक नए Virus की दस्तक, Britain में मिले केस; जानिए क्या है Monkeypox और कितना Dangerous है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


नई दिल्ली: दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (Covid Virus) से जूझ रही है तो अब ब्रिटेन (Britain) में एक और नए वायरस के नए केस सामने आए हैं. इस वायरस का नाम है मंकीपॉक्स (Monkeypox). ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स (North Wales) में एक ही परिवार के दो लोगों में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है. अधिकारियों का कहना है कि आम जनता में इसके जोखिम का खतरा कम है. स्वास्थ्य अधिकारियों (Health Authorities) ने ये भी दावा किया है कि ये वायरस विदेश से ब्रिटेन में आया है.
सामने आने के बाद कांट्रेक्ट ट्रेसिंग शुरू:
ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक हेल्थ वेल्स (Public Health Wales) का कहना है कि माना जा रहा है कि दोनों ही संक्रमित यूके के बाहर संक्रमित हुए होंगे. हालांकि, मामले सामने आने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गई है.
ऐसे जाने नए वायरस मंकीपॉक्स को:
WHO के मुताबिक, मंकीपॉक्स जानवरों से इंसानों में फैलने वाली एक संक्रामक बीमारी है. ये बीमारी अक्सर मध्य और पश्चिमी अफ्रीकी देशों (African Countries) में फैलती है और यहीं से दूसरे हिस्सों में भी फैलती है. ये बीमारी संक्रमित जानवर से सीधे संपर्क में आने से फैल सकती है. इस बीमारी में भी स्मॉलपॉक्स यानी चेचक (Chicken Pox) की तरह ही लक्षण होते हैं. इस बीमारी में बुखार, सिरदर्द, कमर में दर्द, मांसपेशियों में अकड़न और कमजोरी आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
संक्रमित होने का ऐसे लगाए पता:
UK की नेशनल हेल्थ सर्विस (UK National Health Service) के मुताबिक, पहले से 5वें दिन में शरीर में रैशेस आने लगते हैं. शुरुआत में ये चिकत्ते (Rash) चेहरे पर आते हैं और उसके बाद धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैलते हैं. बीमारी के दौरान ये रैशेस लाल रंग (Red Color) के हो जाते हैं. आखिर में ये रैशेस स्काब (पपड़ी) बनकर गिर जाते हैं.
कितनी खतरनाक है ये बीमारी?
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इस बीमारी में डेथ रेट 11% तक जा सकती है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि स्मॉलपॉक्स से बचाने वाली वैक्सीन वैक्सीनिया मंकीपॉक्स (Vaccinia Monkeypox) के खिलाफ भी असरकारक है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) के मुताबिक, स्मॉलपॉक्स के खिलाफ तैयार हुई सिडोफोवीर, ST-246 और वैक्सीनिया इम्यूनि ग्लोबुलिन (Vaccinia Immune Globulin) मंकीपॉक्स पर भी असरकारी है.
1970 में फैली थी ये बीमारी:
मंकीपॉक्स वायरस की पहचान सबसे पहले 1970 में अफ्रीकी देश कॉन्गो में हुई थी. उसके बाद 2003 में ये बीमारी अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में फैला था.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!