बीकानेर। देवीसिंह भाटी कोलायत में मिला अपनी पुत्रवधू पुनम कंवर का टिकट आखिर पोते अंशुमानसिंह के नाम करवाने में सफल हो गए। हालांकि भाटी खुद यह चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन भाजपा ने उनकी वापसी के साथ ही स्पष्ट कर दिया कि टिकट उन्हें नहीं मिलेगा क्योंकि उनकी उम्र 75 से अधिक हो चुकी है।
ऐसे में परिवार में पुत्रवधू पुनम कंवर को जब से टिकट घोषित हुआ तब से भाटी अनमने थे और टिकट घोषित होने के बाद भी बरसलपुर हाउस में किसी तरह की खुशियां नहीं मनाई गई। जिसके बाद उन्होंने स्वयं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा, जिसे डमी प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरने का नाम भी दिया गया। और आखिरकार आज भाजपा ने टिकट बदल ही दिया। टिकट देवीसिंह भाटी को तो नहीं दिया दिया लेकिन उनके पोते और पूर्व सांसद स्वर्गीय महेन्द्रसिंह भाटी के बेटे अंशुमानसिंह के नाम पार्टी का टिकट शिफ्ट हो गया। टिकट मिलने के बाद अंशुमान ने नेतृत्व का न केवल आभार व्यक्त किया बल्कि बरसलपुर हाउस में खुशियां भी बनाई गई।
Add Comment