NATIONAL NEWS

देश की 50 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में डॉ. गुप्ता को किया शामिल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर |फेमओनर मैगजीन द्वारा देश की 50 सशक्त महिलाओं की सूची में बीकानेर की डॉ. अर्पिता गुप्ता को शामिल किया गया| डॉ. गुप्ता को इन्विंसिबल वूमेन सोशल एक्टिविस्ट खिताब से नवाज़ा गया साथ ही मैगजीन में उनके द्वारा किए गए कार्यों को प्रकाशित किया गया|
मैगजीन की सीईओ दिव्या शर्मा ने कहा कि इस सम्मान का उद्देश्य देश की भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं का चयन कर उनकी प्रेरणादाई कार्यशैली को प्रकाशित कर दूसरी महिलाओं को प्रेरित करना है| राजस्थान की डॉ.अर्पिता गुप्ता का चयन उनके द्वारा लंबे समय से अनवरत समर्पण, निष्ठा भाव से सामाजिक कार्य करते रहने के लिए,जिसमें निजी स्तर पर संचालित चैरिटेबल प्ले स्कूल ग्रामीण व शहरी बालिकाओं व महिलाओं की शिक्षा,स्वास्थ्य, सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में उत्कर्ष सेवाएं, युवा सशक्तिकरण, एंटी करप्शन प्रोजेक्ट, एंटी रैगिंग प्रोजेक्ट्स, देह दान के प्रति जागरूकता, महामारी के समय निशुल्क ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से देश भर के 5000 बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षण देने को देखकर किया गया है| डॉ. गुप्ता आर. एल. जी.संस्थान की अध्यक्ष, एंटी करप्शन फाउंडेशन की स्टेट प्रेसिडेंट, ह्यूमन राइट्स की नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पद पर कार्य कर रही है| सहायिका निधि ने कहा डॉ.गुप्ता आज की युवा पीढ़ी के लिए सेवा के क्षेत्र मे ट्रेल ब्लेजर(मार्गदर्शक )है,जिनका व्यक्तित्व,व्यवहार,आत्मविश्वास व कार्य प्रेरणादायी है | डॉ. गुप्ता को 95 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारो के साथ “भारत सेवा पुरस्कार”से भी नवाज़ा गया है|

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!