NATIONAL NEWS

दोस्ती, प्यार और शादी.. फिल्मी कहानी से कम नहीं टीना डाबी की बहन रिया की लव स्टोरी,टीना डाबी की बहन रिया ने पिछले महीने गुपचुप रचाई शादी, IPS अधिकारी को चुना जीवनसाथी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दोस्ती, प्यार और शादी.. फिल्मी कहानी से कम नहीं टीना डाबी की बहन रिया की लव स्टोरी

IAS टीना डाबी के बाद उनकी बहन रिया डाबी ने की शादी, जानें क्या करते हैं उनके पति

Ria Dabi Marriage: IAS टीना डाबी के बाद उनकी बहन रिया डाबी ने की शादी, जानें क्या करते हैं उनके पति

Ria Dabi married: आईएएस अफसर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) की छोटी बहन रिया डाबी ने आईपीएस अफसर मनीष कुमार (Ria dabi Married Manish Kumar) से कोर्ट मैरिज कर ली है.

Ria Dabi married to IPS Manish Kumar: आईएएस अफसर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के बाद उनकी बहन रिया डाबी ने भी शादी कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिया डाबी ने अप्रैल महीने में ही आईपीएस अफसर मनीष कुमार (Ria dabi Married Manish Kumar) से कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है. हालांकि रिया ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है. बता दें कि टीना डाबी ने अपने पहले पति अतहर आमिर खान से तलाक लेने के बाद पिछले साल अप्रैल में आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से शादी की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएएस अफसर रिया डाबी (IAS Ria Dabi) के पति मनीष कुमार (IPS Manish Kumar) साल 2021 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं और अभी राजस्थान के अलवर में पोस्टेड हैं. बता दें कि रिया डाबी ने भी साल 2021 बैच की आईएएस अफसर हैं. आईएएस की ट्रेनिंग पूरी के बाद रिया को राजस्थान कैडर मिला था और उन्हें अलवर में बतौर सहायक कलेक्टर तैनाती मिली थी. इसके बाद उन्हें प्रमोशन मिला और मौजूदा समय में वह अलवर के बानसूर में एसीएम पद पर तैनात हैं.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं रिया

आईएएस अफसर रिया डाबी (IAS Ria Dabi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनसे इंस्टाग्राम पर 5.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हालांकि, शादी के 2 महीने बाद भी उन्होंने अब तक इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. इसके साथ ही रिया ने ना ही कोई तस्वीर शेयर की है.

टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गंवाडे से रचाई थी शादी

इससे पहले रिया डाबी (IAS Ria Dabi) की बड़ी बहन आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी. टीना ने 20 अप्रैल 2022 को आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे  से जयपुर में शादी की थी. इस दौरान रिया डाबी की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. बता दें कि टीना डाबी की पहली शादी आईएएस अफसर अतहर आमिर खान से साल 2018 में की थी, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय नहीं चली और साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था.

IAS Ria Dabi Love Story :  आईएएस ​​

जयपुर: 2021 बैच की आईएएस अफसर रिया डाबी (Ria Dabi News) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली रिया इस बार अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिया डाबी ने 2021 बैच के आईपीएस अफसर मनीष कुमार से शादी (Ria Dabi Wedding Manish Kumar) रचा ली है। हालांकि, अभी तक उनकी शादी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। लेकिन दोनों की लव स्टोरी को लेकर लोगों में दिलचस्पी देखने को मिल रही है। आखिर कैसे एक ही बैच के आईएएस और आईपीएस एक साथ आ गए बताते हैं।

  • रिया-मनीष ने कर ली कोर्ट मैरिज1/6रिया-मनीष ने कर ली कोर्ट मैरिज2016 में यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी उनकी तरह ही काफी चर्चित हैं। बीते साल ही टीना डाबी की शादी आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ हुई थी। अब रिया डाबी ने आईपीएस मनीष कुमार संग शादी रचाई। बताया जा रहा कि रिया और मनीष ने इसी साल अप्रैल में कोर्ट मैरिज किया है।
  • 2016 बैच के IAS-IPS हैं रिया और मनीष 2/62016 बैच के IAS-IPS हैं रिया और मनीषजानकारी के मुताबिक, रिया और मनीष की मुलाकात मसूरी के LBSNAA (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration) में ट्रेनिंग के दौरान ही हुई।
  • ट्रेनिंग के दौरान हुई दोस्ती, अब कोर्ट मैरिज3/6ट्रेनिंग के दौरान हुई दोस्ती, अब कोर्ट मैरिजमसूरी में ट्रेनिंग दौरान रिया डाबी और मनीष कुमार की दोस्तों संग कई तस्वीरें सामने आई हैं। बताया जा रहा कि वहीं पर उनकी दोस्ती हुई । बस फिर क्या था दोस्ती, प्यार और अब ये रिश्ता शादी के बंधन तक पहुंच गया।
  • दोस्तों के साथ रिया डाबी और मनीष कुमार4/6दोस्तों के साथ रिया डाबी और मनीष कुमाररिया डाबी भी 2016 की बैच की आईएएस हैं वहीं मनीष इसी बैच के आईपीएस हैं।
  • मनीष कुमार महाराष्ट्र कैडर के IPS अफसर रहे5/6मनीष कुमार महाराष्ट्र कैडर के IPS अफसर रहेमनीष कुमार, महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं। हालांकि, अब उन्होंने अपना कैडर बदलने की अपील की है। जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया है।
  • IAS रिया अलवर में पोस्टेड हैं
  • IAS रिया अलवर में पोस्टेड हैंउधर रिया अभी अलवर में पोस्टेड हैं। अलवर बानसूर में एसीएम की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!