दोस्त ने उकसाया तो युवती को कार से रौंदा:परिवार से पूछताछ की तो हनुमानगढ़ से दोबारा जयपुर लौटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर
जयपुर में मंगलवार सुबह युवती को कार से कुचलने वाला आरोपी मंगेश को पुलिस ने घटना के करीब 30 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मंगेश ने उसके परिचित राजकुमार के साथ होटल में आई युवती उमा पर कमेंट किया था। इसको लेकर मंगेश और राजकुमार में बीच सड़क पर विवाद हो गया था। इस दौरान मंगेश के दोस्त गौरव ने उसको भड़काया कि वो तुझे गाली दे रहा है, तू नामर्द है क्या। इस पर मंगेश ने गुस्से में राजकुमार और उमा को कार से कुचल दिया और फरार हो गया।
युवती को कुचलने के बाद आरोपी मंगेश जयपुर से अजमेर होते हुए हनुमानगढ़ पहुंच गया था।
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया- राजकुमार और मंगेश एक दूसरे को पहले से जानते थे। इनकी पहले भी कई बार मुलाकात हो चुकी है। ये सभी एवरलैंड होटल के रूफटॉप पर रेस्टोरेंट का काम देखने आए थे। इस रेस्टोरेंट को 1 तारीख से शुरू करना था। इस दौरान जब यह लोग होटल में खाना-पीना कर रहे थे तो उमा पर कमेंट करने को लेकर इनमें झगड़ा हुआ। इसके बाद जब ये जाने लगे तो बीच सड़क पर इनमें दोबारा झगड़ा हो गया। इस दौरान एक-दूसरे को देख लेने की बात हुई।
उस समय मंगेश ने अपनी कार से बेसबॉल का बल्ला निकाला और उमा के जाने के लिए बुक की गई कैब में तोड़फोड़ की। इसके बाद मारपीट के लिए आगे बढ़ा तो उनके दोस्तों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान मंगेश और राजकुमार में गाली-गलौज हुई। मंगेश को उसके दोस्त गौरव ने कहा कि राजकुमार तुझे गाली दे रहा है, क्या तू नामर्द है। इसके बाद मंगेश को गुस्सा आया और उसने कार को पीछे लेकर राजकुमार और उमा को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से राजकुमार साइड में गिर गया, लेकिन टायर के नीचे दबने से उमा की मौत हो गई।
होटल से बाहर निकलने के बाद सड़क पर चारों युवक-युवती झगड़ने लगे। इसके बाद आरोपी ने युवक-युवती पर गाड़ी चढ़ा दी।
वारदात के बाद भाग गया था मंगेश
डीसीपी ईस्ट ने बताया- घटना के बाद मंगेश पहले मानसरोवर गया, फिर वह अजमेर रोड होते हुए अजमेर और फिर हनुमानगढ़ तक पहुंच गया। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी मंगेश के संभावित ठिकानों पर रेड कर रही थी। इस दौरान पुलिस के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे थे, जिनके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी मंगेश के भाई और पिता से भी उसके बारे में पूछताछ की गई।
जब आरोपी को जानकारी मिली कि पुलिस उसके परिवार से पूछताछ कर रही है तो वह दोबारा जयपुर लौटा और फिर जवाहर सर्किल थाने में सरेंडर करने के लिए जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। 3 घंटे पूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना और उसके बाद की जानकारी पुलिस को दी।
आरोपी के पिता का मसाले का बड़ा व्यापार
जानकारी के अनुसार आरोपी के पिता मूल रूप से हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद के रहने वाले हैं। इनका जयपुर में मिर्ची और मसाले का बड़ा व्यापार है। आरोपी मंगेश अरोड़ा उर्फ निखिल का मानसरोवर (जयपुर) में कपड़ों का शोरूम है। उसने अभी तक शादी नहीं की है।
मेडिकल बोर्ड से कराया मृतका का पोस्टमॉर्टम
पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच निवासी मृतका उमा सुथार (25) का बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घटना में घायल झुंझुनूं निवासी राजकुमार जाट (35) से भी पूछताछ की और पूरी घटना की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें
जयपुर में दोस्त ने युवक-युवती को कार से कुचला:लड़की की मौत, होटल से पार्टी कर निकले थे; कमेंट करने पर हुआ विवाद
जयपुर में झगड़े के बाद दोस्त ने कार से युवक-युवती को कुचल दिया। घायल युवक-युवती को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। घटना जवाहर सर्किल थाना इलाके की मंगलवार सुबह 5 बजे की है।
Add Comment