NATIONAL NEWS

दो दिन पूर्व पूगल रोड सब्ज़ी मंडी के समीप मिले नवजात शिशु का अंतिम संस्कार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। गत दो दिन पहले पूगल रोड सब्ज़ी मंडी के पास ख़ाली मैदान में यह नवजात शिशु मिला था जिसे संबंधित थाना पुलिस द्वारा पी बी एम अस्पताल ले जाया गया था। सूचना मिलने पर राजकुमार खड़गावत अस्पताल पहुँचे और सहयोग कर डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।।
सरकारी नियमानुसार परिजनों का पता नहीं चल पाने पर आज असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने बच्चे का अंतिम संस्कार किया।।

असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर सहयोगी
राजकुमार खड़गावत, आसुराम कच्छावा, ताहिर हुसैन, रामा ओड़, लक्ष्मण सिंह राजपूत, अब्दुल सतार, यश पढ़िहार, मो जुनैद, विकास सोनी, रमज़ान, जेठाराम तंवर, आदि उपस्थित
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, हाजी ज़ाकिर, नसीम भाई आदि शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!