बीकानेर ।भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर राधा रानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान की मंगल आरती, दर्शन आरती हुई और उसके बाद महाभिषेक कर महाआरती और महाभोग लगाया गया। राधाष्टमी के इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे महिला श्रद्धालुजन उपस्थित रही। जो इस उत्सव के साक्षी बने।
गांधीनगर कॉलोनी स्थित महिला मंडली द्वारा राधा अष्टमी का पर्व भजन कीर्तन आरती विशेष पूजा अर्चना करके मनाया गया !
कार्यक्रम में मीरा शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल सरिता गोयल सविता गोयल पारुल गोयल मंजू शेखावत सुमन सियाग मीनू गोयल उषा अग्रवाल आशा जलान अंजू जलान अनु अग्रवाल अर्चना गोयल प्रेम अग्रवाल लक्ष्मी अग्रवाल सुनीता गोयल ममता गोयल व कॉलोनी स्थित अनेक महिलाओं ने पूजा अर्चना और नृत्य कर राधा जी का जन्म उत्सव बड़े ही आनंदपूर्वक मनाया! कार्यक्रम के अंत मैं कृष्ण राधिका की आरती करके सभी को प्रसाद वितरण किया गया!
Add Comment