NATIONAL NEWS

नए मुख्य सचिव को लेकर असमंजस बरकरार!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

निरंजन आर्य के एक्सटेंशन की चर्चाओं के बीच पूरे घटनाक्रम में आया नया मोड़, अब 1987 बैच की नीलकमल दरबारी का भी नाम चर्चा में, नीलकमल की शुक्रवार को दिल्ली में राहुल-प्रियंका से हुई भेंट, गांधी परिवार से नीलकमल की पुरानी निकटता, तो क्या नीलकमल के लिए आ सकता दिल्ली से फरमान ?, वैसे ऊषा शर्मा का चैप्टर अभी भी है खुला, उधर सुबोध अग्रवाल खेमे में भी बंट रहे लड्डू, तेजी से घूम रहे घटनाक्रम में अब मुख्यमंत्री के फैसले का बेसब्री का इंतजार, फैसले के लिए बचे है अब केवल दो दिन

नई एग्रीकल्चर पावर डिस्ट्रिब्यूशन की तैयारी !, पिछली बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा, नई कंपनी संभालेंगी कृषि से जुड़े सोलर पावर फीडर, RREC से ले लिया जाएगा यह काम, मौजूदा तीनों डिस्कॉम और नई कंपनी के हो सकते एक ही चेयरमैन, इस पद के लिए अब निरंजन आर्य के नाम की चर्चा, नए चेयरमैन के लिए चंबल गेस्ट हाउस में बंगले की हो रही तलाश, अभी भास्कर सावंत हैं तीनों डिस्कॉम के चेयरमैन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!