NATIONAL NEWS

नकल गिरोह का मास्टरमाइंड पौरव 4 महिने बाद लगा पुलिस के हाथ, जोधपुर से किया गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पटवार भर्ती परीक्षा में नकल (Cheating in Patwar recruitment exam) करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद नकल गिरोह का मास्टरमाइंड पौरव कालेर पुलिस के हाथ नहीं लगा था, लेकिन करीब साढे 4 महीने बाद पुलिस ने आखिरकार नकल गिरोह के मास्टरमाइंड पौरव कालेर को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

बीकानेर. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को (Cheating in Patwar recruitment exam) पटवार भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह के मास्टरमाइंड पौरव कालेर को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है. डीएसटी की टीम ने जोधपुर से कालेर को गिरफ्तार किया है और अब इसे बीकानेर लाया गया है.

बताया जा रहा है कि फरार होने के बाद गौरव जोधपुर, सीकर और गुजरात सहित अन्य स्थानों पर फरारी काट रहा था. मंगलवार को पुलिस ने उसे जोधपुर से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बीकानेर में पटवार भर्ती परीक्षा से ठीक पहले बीकानेर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 अक्टूबर को नकल गिरोह का भंडाफोड़ किया था.

पुलिस ने पौरव कालेर के घर से नकल की सामग्री के साथ ही 32 बॉक्स की मल्टी मोबाइल लाइन वाली अटैची बरामद की थी. इसके अलावा ब्लूटूथ मोबाइल और विशेष डिवाइस और माइक्रोफोन भी जब्त किए थे. मामले में पुलिस ने कालेर के एजेंट और कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था. साथ ही उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि उस वक्त कालेर ने एक व्यक्ति से 7 लाख रुपये नकल कराने के नाम पर तय किए थे.

तुलसाराम कालेर का भतीजा है पौरव : पटवार भर्ती परीक्षा का नकल कराने के वाला मास्टरमाइंड पौरव कालेर तुलसाराम कालेर का भतीजा है. बीकानेर में चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा में नकल करवाने के मामले में तुलसाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी तुलसाराम नकल के मामलों को लेकर गिरफ्तार हो चुका है. अब पुलिस इस बात की भी पड़ताल करेगी कि पौरव और तुलसाराम के बीच नकल को लेकर कोई कनेक्शन है या नहीं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!