NATIONAL NEWS

नगर निगम का पर्यावरण संरक्षण की तरफ कदम::पूरे वर्ष होगा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण पूरे वर्ष होगा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर नगर निगम बीकानेर, द्वारा नगर निगम क्षेत्र अधिकार के पार्क एवम अन्य स्थानों पर पेड़ लगाने के अभियान का शुभारंभ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, आयुक्त ए एच गौरी, उपायुक्त पूर्व / पश्चिम पंकज शर्मा द्वारा किया गया।
सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में शुरू हुए इस अभियान को पूरे वर्ष जारी रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नगर निगम द्वारा पूरे बीकानेर के सार्वजनिक उद्यानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर 12000 वृक्ष लगवाए गए थे।
महापौर ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी शहरवासियों को कोरोना महामारी के अनुभव से सीख लेकर पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पर्यावरण संरक्षण तथा पुनर्रक्षण करने की आवश्यकता है। सिर्फ वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है अपितु इसकी देखभाल कर इसे तने पर खड़ा करना भी आवश्यक है। हम सभी अगर पर्यावरण के प्रति सजग हों तो आने वाले वर्षों में हमने अपने पर्यावरण को पुनः एक हरित और स्वच्छ वायु वातावरण बनाने में कामयाब हो सकेंगे।
आयुक्त ए एच गौरी ने बताया किआज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतीकात्मक रूप से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है। पूरे वर्ष हमारा लक्ष्य रहेगा की हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण तथा पुनर्रक्षण में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया बंधुओं को भी वृक्ष भेंट कर वृक्षारोपण का संकल्प दिलवाया गया। कार्यक्रम में नगर निगम उद्यान निरीक्षक सुनील जावा तथा निगम के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!