NATIONAL NEWS

नन्हे बच्चों के सपनों को परवाज: टीम स्पॉटलाइट ने रचा इतिहास, नन्हे कदमों ने बिखेरे सुंदर रंग: किड्स फैशन वीक सीजन 2 का ग्रांड फिनाले आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। स्कूली बच्चों के सपनों को पंख देने टीम स्पॉटलाइट के सौजन्य से किड्स फैशन वीक का ग्रांड फिनाले श्री गणेशम रिसोर्ट में आयोजित किया गया। ग्रैंड फिनाले के जज मिसेज राजस्थान 2023 पूनम गिडवानी तथा महिला चिकित्सक डॉक्टर नीलम भार्गव रहे। फैशन वीक में 50 से अधिक नन्हे कदमों और युवा होते सपनों ने फैशन के विभिन्न रंग दर्शाए। स्पॉटलाइट टीम की को-फाउंडर श्री बजाज ने बताया कि शो के विनर न्याशा और नवीश कुमावत रहे। इसी के साथ फर्स्ट रनर अप सोनिया और युवराज कसेरा तथा सेकंड रनर अप चाहत और पार्थ खत्री बने। स्पॉटलाइट टीम के फाउंडर आरव खत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम रॉयल इन के माध्यम से चलाना हॉस्पिटल और जॉय ई बाइक तथा श्रीजी कृष्णा ई वी मोटर्स अग्रसेन लाइम द्वारा को पावर्ड रहा ।जबकि इसके स्पेशल पार्टनर एमएल ज्वेलर्स तथा लॉन्ड्री हाउस रहे। कार्यक्रम में न केवल बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया बल्कि छोटे-छोटे बच्चों के सधे कदमों को देख कार्यक्रम में आए लोगों ने दिल थाम लिया। कार्यक्रम में फैशन तथा मॉडलिंग जगत की विभिन्न हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संचालक आरजेडीके और प्रीति ने विभिन्न छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं के माध्यम से दर्शकों को भी कार्यक्रम में शामिल कर समां बांध दिया। इस अवसर पर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अवार्ड और इनाम के साथ गिफ्ट भी प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम होटल रॉयल इन चलाना हॉस्पिटल जॉय ई बाइक द्वारा को पावर रहा तथा वंडरलैंड एंड श्रीजी एव मोटर्स के सहयोग से स्पॉटलाइट टीम ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!