नवोदय स्कूल के नौवीं व ग्यारहवीं में एडमिशन शुरू:दस फरवरी को होगा एग्जाम, एडमिशन कार्ड नवोदय वेबसाइट जारी हुए
जवाहर नवोदय विद्यालय में समानान्तर प्रवेश चयन परीक्षा के लिए सत्र 2024-25 में कक्षा-09 वीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित होगी। समानान्तर प्रवेश चयन परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र ऑनलाईन मिलने प्रारम्भ हो गए है।
बीकानेर जिले में इसके लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कक्षा 9वीं के लिए शहीद मेजर पूर्णसिह फोर्ट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 384 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सार्दूल में 396 तथा कक्षा 11वीं के पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर में प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 205 हैं। आवेदक अपने प्रवेश पत्र किसी भी इंटरनेट सेवा केन्द्र , साईबर कैफे या ई-मित्र से नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय, नोएडा की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं इस विद्यालय की वेबसाइट www.jnvbikaner.gov.in पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी ऑनलाईन आवेदक अपने प्रवेश पत्र 10 फरवरी 2024 से पूर्व आवश्यक रूप से डाउनलोड कर लें। बीकानेर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य इलियास खान बताया कि प्रवेश पत्र प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा या प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर जिला-बीकानेर के मोबाइल नम्बर 9414975055 पर कार्यालय समय (प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक) में संपर्क कर सकते हैं।
Add Comment