राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर, बीकानेर
नव प्रवेशित विद्यार्थियों का हुआ अभिनंदन: पुस्तकालय में भेंट कीं 100 से अधिक पुस्तकें
26 अक्टूबर 2023 । नव सृजित राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का अभिनंदन कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के तिलक लगाकर कलम भेंट कर प्राचार्य के द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बबिता जैन ने विद्यार्थियों को हौसले और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर की अध्यक्षा श्रीमती दीपिका बोथरा ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़कर इस महाविद्यालय के पहले बैच के रूप में गौरव बढ़ाने का संदेश दिया। इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर के द्वारा महाविद्यालय के पुस्तकालय के लिए जैनोलॉजी विषय की 100 पुस्तकें भेंट की गईं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तथा व्यक्तित्व निर्माण की दृष्टि से मिस और मिस्टर फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ललिता प्रजापत को मिस फ्रेशर तथा सीताराम उपाध्याय को मिस्टर फ्रेशर का खिताब प्रदान किया गया। राजस्थान मिशन- 2030 के अंतर्गत आयोजित भाषण, निबंध तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के महाविद्यालय स्तरीय विजेताओं को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में श्रीमती रेणु बोथरा, शांता भूरा, प्रतिभा सेठिया, मंजू नौलखा, सुनीता बाफना, चंद्रकला महात्मा इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम डॉ संतोष बैद, डॉ ललित पुरोहित, डॉ सुनीता स्वामी, डॉ वंदना शुक्ला, डॉ सुदर्शना के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संचालन डॉ रामनिवास बिश्नोई ने किया।
Add Comment