नशामुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 28 फरवरी। पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग, द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत व्यसन उपचार केन्द्र बुधवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम, विचार गोष्ठी एंव वाद-विवाद तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिरिक्त प्रधानाचार्य डाॅ. रेखा आचार्य, डाॅ. श्रीगोपाल गोयल, डाॅ. हरफूल सिंह, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार, राजकीय नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य अब्दुल वाहिद, नर्सिंग ट्यूटर वीर सिंह आदि मौजूद रहे।
अतिरिक्त प्रधानाचार्य डाॅ. आचार्य ने समाज, देश व परिवार को नशामुुक्त रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया बताया कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज के लिए बेहद घातक है। इसके विरूद्ध जागरुकता के लिए साझा प्रयास करने जरूरी हैं।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा 2018 में एनडीडीटीसी नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय सर्वे किया गया। इसकी रिपोर्ट के अनुसार देश में 5.7 करोड़ से अधिक व्यक्ति शराब, 25 लाख से ज्यादा भांग व 77 लाख व्यक्ति अफीम की लत से ग्रसित पाये गये।
आचार्य डाॅ. श्रीगोपाल गोयल ने धन्यवाद जताया और गुरुवार को होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित ने बताया कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को साझा प्रयास करने होंगे।
अतिरिक्त प्रधानाचार्य डाॅ. रेखा आचार्य द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। इसके अनुसार एंड्रिया ठाकुर और आशीष ने प्रथम, मिथलेश ने द्वितीय और शीतल और प्रियंका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मानसिक रोग विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. राकेश गढवाल, नर्सिंग अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा, नर्सिंग ट्यूटर सुनीता शेखावत, नर्सिंग ऑफिसर रविन्द्र सक्सेना, लालचन्द पालीवाल, गोपाल शर्मा, अजीत आर्य व नर्सिंग अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Add Comment