नागौर में भेड़-बकरियों के साथ कुकर्म कर रहा अज्ञात:मालिक ने थाने में लगाई गुहार; बोला- गड्ढे में ले गया कुकर्मी, मवेशियों को बना रहा निशाना
नागौर
अज्ञात युवक ने भेड़ के साथ कुकर्म कर लिया। भेड़ मालिक जब सुबह उठा और अपनी भेड़ को ढूंढा तो वो उसे बाड़े के पीछे बने गड्ढे में बैठी भेड़ नजर आई। इसके बाद भेड़ के मालिक ने मामला दर्ज कराया। जांच नागौर के नागौर के पांचौड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही है।
पांचौड़ी SHO राजमल कुमावत ने बताया- पांचौड़ी थाना इलाके के ग्राम पंचायत माडपुरा के ग्राम शिवपुरा गांव के हरजीराम जाट ने रिपोर्ट दी है। मामला 21 जनवरी का है । मौके पर जाकर भेड़ को देखा और पशुपालक की रिपोर्ट पर भेड़ का मेडिकल भी करवाया है। इसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्दी हम आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।
भेड़ मालिक ने इस घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने भेड़ का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है। (फाइल फोटो)
गड्ढे में ले जाकर किया कुकर्म
रिपोर्ट में हरजीराम जाट ने बताया- भेड़-बकरियों की सुरक्षा के लिए घर के पीछे बनाए गए बाड़े से कोई अज्ञात शख्स 21 जनवरी की देर रात एक भेड़ को चुराकर ले गया। वो उसे बाड़े के पीछे गड्ढे में ले गया और वहां उसके साथ कुकर्म किया। हरजीराम ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो अपनी भेड़ को ढूंढता हुआ घर से बाहर निकला। उसने बाड़े के पीछे बने गड्ढे में देखा तो वहां उसकी पालतू भेड़ दिखाई दी। भेड़ के प्राइवेट पार्ट पर ब्लीडिंग के निशान थे। उसके बाद उसके साथ कुकर्म करने का अंदेशा लगा।
ग्रामीणों के अनुसार आसपास के गांवों में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। लेकिन, पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर रही। (फाइल फोटो)
बकरी के साथ भी हो चुका कुकर्म
भेड़ मालिक हरजीराम जाट ने बताया कि करीब 10 दिन पहले शिवपुर गांव के चैन सिंह की बकरी के साथ भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुकर्म किया, इसके चलते बकरी की बाद में मौत भी हो गई। चैन सिंह भाटी ने इस मामले का तब पांचौड़ी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। यहीं कारण है कि ऐसे लोगों ने फिर ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया। इधर ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में हुए इस तरह की वारदातों पर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, इसी के चलते कुकर्मी के हौंसले बुलंद है और वो लगातार ये कुकर्म कर रहा है।
Add Comment