NATIONAL NEWS

नाबार्ड ग्रामीण मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


नाबार्ड ग्रामीण मेले के माध्‍यम से स्‍वयं सहायता समूहों को आत्‍मनिर्भर बनाना है
बीकानेर। आज नाबार्ड तथा पंजाब नेशनल बैंक के माध्‍यम से ग्रामीण हाट में 03 दिवसीय मेले का उदघाटन करते हुए बीकानेर रेंज श्री ओमप्रकाश द्वारा स्‍वयं सहायता समूहों को आत्‍मनिर्भर बनने के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए सराहना करते हुए आहवाहन किया; इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि के रुप में मेले में सहभागिता करते हुए स्‍वयं सहायता समूहों तथा किसान उत्‍पादक संगठन के सदस्‍यों के साथ बातचीत करते हुए उनको अपने कार्य पर गर्व करने तथा परिवार के सभी सदस्‍यों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया; नाबार्ड द्वारा उस्‍ता कला तथा कशीदाकारी को प्रदान करवाये गये भौगोलिक संकेतक के लिए स्‍वयं सहायता समूहों की सदस्‍यों, बीकानेर के कारीगरा को ज्‍यादा से ज्‍यादा काम करते हुए अपने हुनर को मेले के माध्‍यम से लोगो के बीच ले जाने के लिए एक अच्‍छी पहल बताया; मेले के दौरान सभी को इसका लाभ मिले इसका प्रयास करने के‍ लिए केनरा बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक पीएनबी प्रतिनिधि तथा राजस्‍थान मरुधरा ग्रामीण बैंक प्रतिनिध को निर्देशित किया; मेले के दौरान लगभग 60 दुकाने नाबार्ड के माध्‍यम से विपणन के लिए उपलब्‍ध करवाई गई इन दुकानों के माध्‍यम से स्‍वयं सहायता समूह, उस्‍ता कलाकार, कशीदाकारी तथा हस्‍तनिर्मित उत्‍पादों को बाजार में पहॅुचाने का कार्य किया जावेगा 03 दिवसीय मेले के दौरान प्रतिदिन शाम को 06 से 08 बजे तक विशेष सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा जिसके माध्‍यम से ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगो को मेले में सहभागिता का अवसर मिलेगा तथा दुकानो पर लोगो की आवाजाही बढेगी; मेले के उदघाटन कार्यक्रम में उष्‍ट अनुसंधान केन्‍द्र बीकानेर से पधारे निदेशक श्री आर्थबंधु साहू द्वारा भौगोलिक संकेतक के लाभ बताते हुए नाबार्ड के माध्‍यम से जीआई में किये गये सहयोग के लिए साधूवाद प्रदान करते हुए इसके लाभान्वितों को आगे बढकर अथोराईज्‍ड यूजर बनकर इसका लाभ उठाने के फायदे बताये; इसी क्रम में पीएनबी तथा दी राजस्‍थान स्‍टेट कोआपरेटिव बैंक द्वारा भारत सरकार की योजनाओं को स्‍वयं सहायता समूहों तथा किसानों उत्‍पादक संगठनों के सदस्‍यों तक पहॅुचानें के लिए योजनाओं के बारे में विस्‍तृत चर्चा करते हुए आकर्षक स्‍टाल मेले में सजाई; राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री हरिराम चौहान द्वारा स्‍वयं सहायता समूहों को प्रदान की जा रही योजनाओंके बारे में विस्‍तार से बताते हुए नाबार्ड, पीएनबी, आरएमजीबी तथा केनरा बैंक के माध्‍यम से क्रेडिट लिंकेज प्रदान करने पर आभार व्‍यक्‍त करते हुए गरीब महिलाओं के विकास में राजीविका का योगदान बताया; उदघाटन कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए श्री रधुनाथ डूडी द्वारा नाबार्ड द्वारा सैनेटरी नैपकी तथा मसाला उत्‍पादन कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी तथा स्‍वयं सहायता समूहों को हुए लाभ को विस्‍तार से सदन को बताया; नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया द्वारा स्‍वयं सहायता समूहों, भारत सरकार की योजनाओं के साथ साथ रुरल मार्ट, ग्राम्‍य दुकान तथा किसानों को धरातल पर पहॅुचाने वाले लाभ पर विस्‍तार से चर्चा करते हुए 03 दिवसीय मेले में ज्‍यादा से ज्‍यादा भागीदारी के लिए प्रचार प्रसार के लिए वाहन को रवाना किया;

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!