नाबार्ड, ग्राम पंचायत पिपेरा तथा राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर। नाबार्ड ग्राम पंचायत पिपेरा तथा राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार एवं प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नाबार्ड के बीकानेर मैनेजर रमेश तांबिया ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं को किसानों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक द्वारा सहयोग किया गया। इसमें केंद्र की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई कि ग्रामीण एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इसके लाभ किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं।साथ ही अनुदान,ब्याज में छूट, कृषि के क्षेत्र इत्यादि में भी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के विषय में ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बताया गया। तांबिया ने बताया कि यह कार्यक्रम गांव के सरपंच, राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक एवं किसान उत्पादक संगठन के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव मोहे ने बताया कि बैंक की पूरे देश में 713 से अधिक शाखाएं कार्यरत है। बैंक द्वारा आज नाबार्ड के सहयोग से पिपेरा गांव में वित्तीय जागरूकता हेतु इस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि वे किस प्रकार सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।इसमें बैंक द्वारा डिजिटल दिशा ऐप के माध्यम से ग्रामीण स्मार्टफोन के जरिए किस प्रकार खाता खोलें एवं पेपरलेस बैंकिंग का लाभ उठाएं इसकी जानकारी प्रदान की गई।
Add Comment