NATIONAL NEWS

नाबालिग लड़की से रेप करने वाले कैशियर की पिटाई; VIDEO:जलदाय विभाग में है तैनात, फ्री मोबाइल दिलाने का झांसा देकर घर से ले गया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नाबालिग लड़की से रेप करने वाले कैशियर की पिटाई; VIDEO:जलदाय विभाग में है तैनात, फ्री मोबाइल दिलाने का झांसा देकर घर से ले गया

टोडाभीम (गंगापुर सिटी)

जलदाय विभाग के कैशियर ने 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप किया। आरोप है कि फ्री मोबाइल दिलाने के बहाने लड़की को घर से ले गया था। गांव वालों ने कैशियर को खंभे से बांधकर जमकर पीटा। इसके बाद छोड़ दिया। लड़की के घर वालों ने कैशियर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है। मामला गंगापुर सिटी के टोडाभीम इलाके का है।

लड़की के घर पहुंचा था कैशियर
टोडाभीम थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया- लड़की 10 अगस्त (गुरुवार) को सुबह करीब 11 बजे घर पर अकेली थी। मां किसी काम से बाहर गई हुई थी। पिता जयपुर गए थे। वजीरपुर का रहने वाला सुनील जांगिड़ (35) जलदाय विभाग टोडाभीम के XEN कार्यालय में कैशियर के पद पर तैनात है। वह लड़की के घर पहुंचा। सुनील ने नाबालिग को फ्री मोबाइल दिलाने का झांसा दिया।

रेप का आरोपी कैशियर सुनील जांगिड़ इसी ऑफिस में पिछले 3 साल से काम कर रहा है।

रेप का आरोपी कैशियर सुनील जांगिड़ इसी ऑफिस में पिछले 3 साल से काम कर रहा है।

दोस्त के कमरे पर ले जाकर रेप किया
सुनील ने नाबालिग से कहा- राज्य सरकार फ्री में मोबाइल दे रही है। योजना में तेरा नंबर आया है। इसलिए मेरी गाड़ी में बैठ, मोबाइल दिलाकर लाता हूं, नहीं तो बाद में मोबाइल खत्म हो जाएंगे। पीड़िता ने कहा- मां को बोल देते हैं। सुनील ने कहा कि मां को आकर बोल देंगे। इसके बाद सुनील नाबालिग को टोडाभीम की ओर अपने दोस्त के कमरे पर ले गया। वहां लड़की के साथ रेप किया।

गांव वालों ने आरोपी कैशियर सुनील जांगिड़ को पोल से बांधकर खूब पीटा।

गांव वालों ने आरोपी कैशियर सुनील जांगिड़ को पोल से बांधकर खूब पीटा।

पिटाई के बाद छोड़ा
वारदात को अंजाम देने के बाद करीब 12 बजे सुनील उसे ईदगाह वाले रास्ते पर छोड़कर ऑफिस के लिए चला गया। ऑफिस के पास पहुंचने पर ग्रामीणों ने आरोपी कैशियर को रास्ते में रोक लिया और लड़की के बारे में पूछताछ की। नहीं बताने पर ग्रामीणों ने उसे पोल से बांध दिया और मारपीट की। इस दौरान मौजूद भीड़ में से इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। ग्रामीणों ने पिटाई के बाद सुनील को छोड़ दिया। अब वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

चिल्लाने पर चाकू दिखाकर डराया
पीड़िता ने पुलिस को बताया- जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसके हाथों पर चाकू से हमला कर दिया। मैं बार-बार उससे कहती रही कि मुझे जाने दे, लेकिन वह नहीं माना और चाकू दिखाकर डराता रहा। इसके बाद रेप किया। बाद में पीड़िता ने घर पहुंचकर मां को पूरी घटना बताई। शाम को पिता के घर लौटने पर पीड़िता ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!