नारी शक्ति को सशक्त होने के साथ संतुलन की भी है जरूरत – इन्दु तोमर ।
शक्ति से संतुलन कार्यक्रम में महिला मिशन बैंड रहा मुख्य आकर्षण ।
बाड़मेर 3 मार्च 2024
बाड़मेर की नारी शक्ति में अभूतपूर्व प्रतिभा है ,यहां की मातृशक्ति ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया है । सृजन फाउंडेशन ऐसी मातृशक्ति का उत्थान कर आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा| इसके साथ ही साथ नीरस भरे जीवन में मुस्कान का इत्र बिखरने का बीड़ा भी उठाया है। ताकि समाज में जीवन जीने का उद्देश्य सिर्फ स्वयं को ही नहीं अपितु बाकी सबको को भी प्रोत्साहित कर एक साथ आगे बढ़ने में मदद की जा सके। इस तरह के कार्यक्रमों से ही सामाजिक सरोकार मजबूत होगा। उक्त उद्गार सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष इन्दु तोमर ने शक्ति से संतुलन कार्यक्रम में व्यक्त किये ।
यह “शक्ति से संतुलन” बाड़मेर में होने वाला एकमात्र पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसमें विशिष्ट अतिथि से लेकर श्रोतागण सभी महिलाओं और बेटियों के लिए समर्पित था और संतुलन के रूप में सभी टीम के सदस्य और कार्यक्रम में मदद करने वाले पुरुष थे और यही इसका उद्देश्य था। आर्मी, एयर फोर्स, स्कूल, कॉलेज आंगनवाड़ी, छोटे-बड़े उद्यम सभी ओर से विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों से सभी महिलाएं इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष इन्दु तोमर ने बताया कि शक्ति से संतुलन कार्यक्रम का आयोजन महावीर टाऊन हॉल में सुहानी निशांत जैन ,मैथिली गिरीश दन्ताले , प्रीति अनिल सूद के आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उसके बाद विरासत संस्थान के फकीरा खान भादरेश ने स्वागत गीत केसरिया बालम की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया ।
डरें नही ,घर से बाहर निकले, सपने बड़े रखें और खुद को मजबूत करें – हाड़ा
शक्ति से सन्तुलन कार्यक्रम में विशेष रूप से बाहर आई हुई महिला अतिथियों में सबसे पहले सम्बोधित करते हुए मिस राजस्थान रह चुकी करिश्मा हाड़ा ने कहा कि डरें नही ,घर से बाहर निकलें अपने सपने हमेशा बड़े रखें सफलता आपके कदम चूमेगी उन्होंने अपनी सफल यात्रा में परिवार को धन्यवाद दिया ।
मुम्बई से आई प्रसिद्ध साहित्य प्रेमी पल्लवी बुरके ने कहा कि वर्तमान युग महिलाओं का है हमें ही आगे आकर अपने को समाज के सामने बेहतर प्रदर्शित करना होगा ,रिमार्केबल एजुकेशन से जुड़ी प्राची गौड़ ने कहा कि आज की शिक्षा महिलाओं को समान तवज्जो देती है । हम सभी को नई शिक्षा नीति का स्वागत करते हुए नए आयाम स्थापित करने होंगे । महिला मिशन बेंड की निर्देशिका डॉ•जया तिवारी ने कहा कि कोई भी कार्य मुश्किल नही है घर की रसोई से निकलकर हमने महिला मिशन बैंड की शुरुआत कर आज पूरे देश के महिलाओं के आत्मसम्मान बढाने का कार्य कर रहे है । इस दौरान अतिथियों और सृजन फाउंडेशन ने सभी का स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया ।
महिला मिशन बैंड “मेरी जिन्दगी” रहा मुख्य आकर्षण ।
शक्ति से सन्तुलन कार्यक्रम में देश के एक मात्र महिला मिशन बैंड ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया ,बेंण्ड में मुम्बई से आई महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला । इस दौरान बेंण्ड का विशेष सम्मान और बहुमान किया गया ।
वीरांगनाओं और प्रतिभाओं का किया सम्मान ।
इस दौरान वीरांगना उच्छब कंवर ,टीमु देवी ,वगतु देवी ,किरण कंवर ,रुखमन देवी ,वीर पुत्र कमलसिंह खारिया ,डूंगर राम बिसारनिया का शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान और बहुमान किया गया । साथ ही विशेष उपलब्धि के लिए शिक्षिका गीता खत्री ,उषा पुरोहित ,राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकुट सोढा ,जिगिषा कंवर ,कर्तव्य पथ पर जाने वाली पूनम भाटी और लेखिका राणी चौधरी का भी सम्मान और बहुमान किया गया ।
कार्यक्रम प्रभारी रघुवीर तामलोर और मिडिया एवं कम्युनिकेशन प्रभारी Dr विवेक सिंह के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया। खूबसूरती से मंच का संचालन काव्या भोला एवं खुशबू भाटी ने किया।
इनका रहा सहयोग
शक्ति से सन्तुलन कार्यक्रम में भामाशाह तनसिंह चौहान संस्थान ,सक्सेस पॉइंट ,थार के वीर संस्थान ,माजीसा ग्रेनाइट ,हितकारी स्वराज ग्रुप ,टीम बाड़मेर ,तारा फाउंडेशन ,ज़ोका कैफ़े ,एनसीसी ,मल्लीनाथ राजपूत बोर्डिंग हाउस का विशेष सहयोग रहा वहीं विक्रमसिंह तारातरा का भी विशेष सहयोग रहा ।
Add Comment