NATIONAL NEWS

निम्स के चेयरमैन को रेप केस में फंसाने की धमकी:खुद को इनकम टैक्स डायरेक्टर बताकर चेयरमैन की डॉक्टर पत्नी से 14.32 लाख हड़पे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

निम्स के चेयरमैन को रेप केस में फंसाने की धमकी:खुद को इनकम टैक्स डायरेक्टर बताकर चेयरमैन की डॉक्टर पत्नी से 14.32 लाख हड़पे
निम्स यूनिर्वसिटी के चेयरमैन डॉक्टर बीएस तोमर की पत्नी डॉक्टर शोभा तोमर के साथ 14 लाख 32 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। आरोपी ने खुद को आयकर विभाग डायरेक्टर सुमंत सिन्हा बताकर शोभा तोमर से बात की। आरोपी ने फोन पर कहा कि डॉ बीएस तोमर ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। इसके सबूत मेरे पास हैं। वह तोमर से बदला लेना चाहता है। शोभा तोमर ने पुलिस को बताया कि उस फोन कॉल से डर गईं। आरोपी ने पैसों की डिमांड की। कहा- एक व्यक्ति आएगा, उसे रुपए दे दें। इसके बाद 13 से 21 जुन तक एक व्यक्ति मिलने आया और रुपए लेकर चला जाता। इसके बाद भी जब ब्लेकमैलर ने सबूत नहीं दिए को शोभा तोमर ने थाने में मामला दर्ज करवाया।रिपोर्ट में बताया गया कि 12 जून दोपहर 3 से 4 बजे के बीच शोभा तोमर के मोबाइल पर पहली बार ब्लैकमेलर का कॉल आया था। इसके बाद 13 जून को शोभा तोमर दिल्ली पहुंच गई। जहां पर आरोपी ने शोभा तोमर के लिए दिल्ली में होटल ला-सफायर महीपालपुर एक्सटेंशन में कमरा बुक कर रखा था। उसी दौरान आरोपी ने फोन कर कहा- वह एक आदमी को भेज रहा है। जिसे 75 हजार रुपए कैश दे। थोड़ी देर में उसके पास सबूत लेकर वह खुद आ जाएगा। इस पर एक व्यक्ति आया वह पैसा लेकर चला गया। इसके बाद आरोपी का फोन नहीं आने पर शोभा तोमर जयपुर लौट आई।

13 जून से 21 जून तक एक व्यक्ति को दे रही थी शोभा पैसा
डॉक्टर शोभा तोमर ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद 13 जून से 21 जून तक आरोपी हर दिन फोन कर के कहता कि उसे पैसा चाहिए। वह उस व्यक्ति को पैसा देने लगी। शोभा का कहना कि वह इतनी डर गई थी की आरोपी द्वारा भेजे गए व्यक्ति को हर दिन पैसा दे दिया करती थी।

6 दिन घर पर आकर रुपए ले गया युवक
14-06-2022 को 1,60,000
15-06-2022 को 1,40,000
16-06-2022 को 2,50,000
18-06-2022 को 3,75,000
20-06-2022 को 3,00,000
21-06-2022 को 1,32,000

पति के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिए
उसके बावजूद भी उस व्यक्ति ने शोभा तोमर को बीएस तोमर के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिए। तक शोभा तोमर को शक हुआ कि वह व्यक्ति उससे झूठ बोलकर पैसा ले रहा है। डर के कारण उस व्यक्ति के कहे अनुसार कॉल की डीटेल भी डिलीट कर दी गई। 14लाख 32हजार देने के बाद डॉक्टर शोभा तोमर ने मोती डूंगरी थाने में पहुंच कर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस भी शोभा की दी गई जानकारी की जांच कर रही है। क्या वास्तव में कोई धोखाधड़ी हुई है या फिर कुछ और बात है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!