NATIONAL NEWS

नेशनल हेराल्ड केस:साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED ऑफिस से निकले राहुल; सुरजेवाला बोले- चिदंबरम के साथ पुलिस ने की बदसलूकी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*नेशनल हेराल्ड केस:साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED ऑफिस से निकले राहुल; सुरजेवाला बोले- चिदंबरम के साथ पुलिस ने की बदसलूकी*
नेशनल हेराल्ड केस में करीब साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ED ऑफिस से बाहर निकले। वे यहां से अपने घर के लिए निकल गए। इससे पहले सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की।इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे लंच ब्रेक हुआ और राहुल सीधे सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं। करीब 40 मिनट बाद राहुल वापस ED के दफ्तर लौटे। इसके बाद उनसे करीब साढ़े पांच घंटे दोबारा पूछताछ की गई। राहुल रात करीब सवा 9 बजे ED ऑफिस से बाहर आए।
इधर, पार्टी प्रवक्ता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री, पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा जमीन पर फेंका, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है। क्या यह प्रजातंत्र है?

*ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं*
इससे पहले राहुल सुबह पूरे दमखम के साथ ED दफ्तर आए। ED के अफसरों ने उनसे 50 से ज्यादा सवाल किए। इससे पहले कांग्रेस ने इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। सुबह से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मे जगह-जगह राहुल के पोस्टर लगा दिए थे। जिस पर लिखा था- ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। देश के अन्य हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं को शाम 5.30 बजे पार्टी दफ्तर बुलाया।

*हिरासत में लिए गए नेताओं से मिलने पहुंचीं प्रियंका*
पुलिस ने राहुल गांधी के साथ ED ऑफिस जा रहे नेताओं को हिरासत में ले लिया। इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नेता शामिल हैं। प्रियंका गांधी ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचकर इन नेताओं से मुलाकात की।

*राहुल को घर से ED ऑफिस पहुंचने में 45 मिनट लगे*

10.42 AM:राहुल प्रियंका गांधी के साथ गाड़ियों में घर से कांग्रेस मुख्यालय के लिए निकले। इसके पहले पार्टी के कई बड़े कार्यकर्ता उनके घर पहुंच गए थे।

10:49 AM: राहुल ऑफिस मुख्यालय पहुंचे। यहां भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकता मौजूद थे। यहां राहुल-प्रियंका ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की।

10:58 AM: ED दफ्तर के लिए निकले। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से ED ऑफिस तक मार्च किया। राहुल के साथ गए नेताओं को पुलिस ने ED ऑफिस से एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना दिया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ, कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

11:27 AM: राहुल ED दफ्तर पहुंचे। जब से उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह, दीपेंद्र हुड्डा, पवन खेड़ा, पीएल पूनिया, गौरव गोगोई, मीनाक्षी नटराजन सहित कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया। सेन्ट्रल दिल्ली से बस में बैठाकर इन नेताओं को दूर ले जाया गया। इधर, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तुगलक रोड थाने के SHO को पत्र देकर पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

*कांग्रेस मुख्यालय से ED ऑफिस तक का रास्ता सील*
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से ED ऑफिस तक का रास्ता सील कर दिया था। ED दफ्तर के पास थ्री-लेयर सुरक्षा घेरा है। पहले घेरे के पास ही पुलिस ने कांग्रेस का मार्च रोक लिया था। यहां कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इससे पहले सोमवार सुबह राहुल गांधी से जांच के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से हिरासत में ले लिया था।

*नेताओं के बयान-*

*रणदीप सुरजेवाला*: केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला किया गया।

*अशोक गहलोत:* शांतिपूर्ण मार्च से सरकार को दिक्कत क्या है?

*भूपेश बघेल:* आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन विचारों को कैद नहीं कर सकते।

*प्रमोद तिवारी*: राहुल गांधी पर फर्जी केस लगाया गया।

*दिग्विजय सिंह:* मोदी जब डरते हैं ED को आगे करते हैं।

*सचिन पायलट:* केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

*शिवसेना नेता संजय राउत:* राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई गैरकानूनी है। जो भी BJP के खिलाफ बोलता है, उस पर कार्रवाई होती है।

*रॉबर्ट वाड्रा*: राहुल गांधी तमाम निराधार आरोपों से बरी होंगे और सत्य की जीत होगी।

*कार्ति चिदंबरम*: मुझे ED के नोटिस सबसे ज्यादा बार मिले हैं। मैं ED के मामलों में कांग्रेस का विशेषज्ञ हूं।

*स्मृति ईरानी*: जो लोग जेल से बेल पर है, वो जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

*हेमंत विस्वा शर्मा CM असम:* राहुल गांधी ने अपने नाटक के जरिए साबित कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत किया है।

*असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अफसरों ने की पूछताछ*
ED सूत्रों की मानें तो आज राहुल से असिस्टेंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारियों ने पूछताछ की। पूछताछ सामान्य तरीके से हुई, जैसे बाकी आने वाले लोगों से की जाती है। जांच के दौरान राहुल गांधी अपना मोबाइल फोन यूज नहीं कर पाए।

*राहुल के लिए ED के सवालों की लंबी सूची*
ED ने राहुल गांधी से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी सूची तैयार की। ED के अफसरों ने जो सवाल पूछे, वे सभी नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया कंपनी से जुड़े हैं। राहुल गांधी यंग इंडिया कंपनी में अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 38-38% के हिस्सेदार है। बाकी हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नाडिस के पास है। इन दोनों नेताओं का देहांत हो चुका है।

*ED ने सोनिया को भी बुलाया*
ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 8 जून को पूछताछ के लिए समन किया था, लेकिन 1 जून को वे कोरोना पॉजटिव हो गई थीं। इसी वजह से वे पेश नहीं हो पाईं। वहीं, रविवार को कोरोना के चलते सोनिया की तबीयत बिगड़ गई। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!