NATIONAL NEWS

नेहरू शारदा पीठ कॉलेज ने की अंतरविद्यालयी व अंतरमहाविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित ,चित्रकला मन के सूक्ष्म भावों को उकरेने का सबसे सशक्त माध्यम है : डॉ॰ मेघना शर्मा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। श्री नेहरू शारदा पीठ (पी.जी.) महाविद्यालय में चित्रकला विभाग व छात्रसंघ द्वारा अंतरविद्यालयी व अंतरमहाविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। हर साल की भांति इस वर्ष यह प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर कक्षा 9 से 10 ,11 से 12 एवं महाविद्यालय स्तर पर कक्षा स्नातक प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक के विद्यार्थियों हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. प्रशान्त बिस्सा एवं व्याख्याता डाॅ. गौरीशंकर प्रजापत, डाॅ. समीक्षा व्यास एवं छात्रसंघ पदधिकारी अध्यक्ष सुश्री कृतिका पारीक,उपाध्यक्ष जयकिशन जोशी,महासचिव राजेश साध व संयुक्त सचिव प्रतिक कांटिया ने माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समरोह में मुख्य अतिथि एमजीएसयू की डाॅ. मेघना शर्मा, सह प्रभारी ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग, बीकानेर रहीं । पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डाॅ.गौरीशंकर प्रजापत द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डाॅ. मेघना शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि चित्रकला मन के सूक्ष्म भावों को उकरेने का सबसे सशक्त माध्यम है । इसके द्वारा हम अपने जीवन के अनुभवों एवं संस्कृति का संरक्षण कर सकते है।इस अवसर पर श्री राजकुमार पुरोहित ने कहा कि कला रोजगारन्मुखी होती है । हमारे महाविद्यालय में विद्यार्थी कला के क्षेत्र में बीकानेर का नाम रोशन कर रहे हैं । अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. गौरीशंकर प्रजापत ने कहा कि कला हर समस्या की चाबी है। एक कलाकार के रूप में सफलता कुंजी निरंतर सीखना और आत्म प्ररेणा है , और ये प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने आचरण व शक्सियत को विकसित करने में मदद करती हैं । इस प्रतियोगिता का परिणाम प्रथम वर्ग में कक्षा 9 से 10 तक तनिषा रंगा, अनसुइया गाट, रूद्राक्षी विश्वकर्मा,अनपूर्णा सारस्वत, राहुल सैन विजयी रहे। द्वितीय वर्ग में कक्षा 10 से 12 तक पवन पंवार, महक सोनी, यश कुमार, कोमल बलदेवा, तुलसी सोनी ने बाज़ी मारी । तृतीय वर्ग में कक्षा वर्ष से तृतीय वर्ष तक दिव्या व्यास, खुशी राठी, खुशबू स्वामी, पूजा जोशी, निखिल , हर्ष वैष्णव आदि ने अलग अलग वर्ग में उत्कृष्ठ परिणाम प्राप्त किया।निर्णायकों की भूमिका टी.टी महाविद्यालय के व्याख्याता श्री सुनील दत्त रंगा व श्री राजकुमार पुरोहित ने निभायी। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और महाविद्यालय व्याख्याता एवं कार्यालय स्टाफ के श्री मुकेश पुरोहित, श्री अरविन्द स्वामी, श्री अमित पारीक , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, प्रदीप कुमार साध , कन्हैया लाल जोशी, संपत लाल काँटिया, श्री कमल आचार्य,श्री गोर्वधन भादाणी, विमला भाटी, श्री बलदेव पुरोहित, श्री प्रताप सिंह , नारायणदास जी आदि को भी मंच से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रसंघ के अध्यक्ष सुश्री कृतिका पारीक,उपाध्यक्ष जयकिशन जोशी,महासचिव राजेश साध व संयुक्त सचिव प्रतिक कांटिया ने एवं महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डाॅ.समीक्षा व्यास ने आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!