NATIONAL NEWS

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित: रेलसेवाएं रद्द रहेगी,कुछ रेलसेवाएं वरंगल स्टेशन के स्थान पर काजीपेट स्टेशन पर ठहराव करेगी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दक्षिण मध्य रेलवे पर सिकन्दराबाद मण्डल के काजीपेट-कांडपल्ली रेलखण्ड के मध्य स्थित वरंगल स्टेशन पर एवं विजयवाडा मण्डल के विजयवाडा-गुडुर रेलखण्ड के मध्य सूरारेड्डि पालेम स्टेशन एवं औंगोल स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति रेलसेवा दिनांक 09.12.23 व 16.12.23 को रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 09716, तिरूपति -हिसार रेलसेवा दिनांक 12.12.23 व 19.12.23 को रद्द रहेगी।

उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं वरंगल स्टेशन के स्थान पर काजीपेट पर ठहराव करेगी:-

  1. गाडी संख्या 12968, जयपुर-चैन्नई रेलसेवा जो दिनांक 17.12.23 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा वरंगल स्टेशन के स्थान पर काजीपेट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  2. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा जो दिनांक 17.12.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा वरंगल स्टेशन के स्थान पर काजीपेट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  3. गाडी संख्या 12967, चैन्नई-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 17.12.23 को चैन्नई से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा वरंगल स्टेशन के स्थान पर काजीपेट स्टेशन पर ठहराव करेगी।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!