बीकानेर, 17 सितंबर। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने रविवार को नोखड़ा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। डॉ कल्ला ने अपनी पत्नी शिवकुमारी कल्ला के साथ हवन किया और पूजा अर्चना की ।
बाबा मित्र मंडल रानी बाजार
की और से यहां प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। बाबे के जयकारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इस अवसर पर शिवरतन अग्रवाल, फना बाबू, प्रदीप सूद, मुनेश कुमार सूद, सुशील थेरानी, अशोक कुबेरा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Add Comment