
नोखा।नोखा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली 39 पंचायत समिति में एक साथ नारी चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विभाग की पायलट प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994, उड़ान योजना निशुल्क सैनेट्री पैड एवं महावारी स्वच्छता प्रबंधन योजना पर विशद् चर्चा करते हुए महिलाओं और किशोरियों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें उनसे महत्वपूर्ण प्रश्न पुछते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया , ये आयोजन निम्न शिशु लिंगानुपात के मद्देनजर किया गया जिसमें सभी पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया ।कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीनेशन हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण की महत्ता की ओर ध्यान अग्रेषित करना रहा । उपनिदेशक मेघा रतन के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को कुरोतियो के दुष्परिणाम बताते हुए इन्हें समाप्त करने की ओर प्रेरित करना था । महिला अधिकारिता विभाग और बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साथिन सहायिका आशा इत्यादि उपस्थित रहे ।












Add Comment