नोखा पुलिस ने 6 संदिग्ध को ट्रेन से उतारा:पूछताछ के लिए थाने लाई, आज इंटेलीजेंस एजेंसी करेगी पूछताछ
नोखा पुलिस ने गुरुवार को नोखा रेलवे स्टेशन पर दो महिला और दो बच्चों समेत 6 लोगों को ट्रेन से उतारा और थाना लेकर जाकर पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार नोखा थानाधिकारी आलोक सिंह, क्यूआरटीम के साथ नोखा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां दोपहर को भटींडा से जयपुर जाने वाली ट्रेन से दो बच्चे, दो महिला और दो पुरूष संदिग्ध लोगों से आईडी लेनी चाही, लेकिन संदिग्ध के पास किसी प्रकार की कोई आईडी नहीं होने पर पुलिस उन्हें नोखा थाना लेकर गई। जहां चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
नोखा रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल को तैनात देखकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। नोखा थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां जयपुर जाने वाली ट्रेन में दो बच्चों समेत 6 संदिग्ध से पूछताछ की। जिनके पास किसी प्रकार की कोई आईडी नहीं थी। जो स्वेच्छा से ट्रेन नीचे उतर गए। हमारा क्षेत्र बोर्डर एरिया के पास का होने के कारण संवेदनशील एरिया है। इसलिए संदिग्ध लोगों की पूछताछ के लिए सभी प्रकार की एजेन्सियों को सूचना दे दी गई। शुक्रवार को इंटलीजेंस एजेंसी पूछताछ करेगी।
Add Comment