नोखा में सीवरेज परियोजना और पेयजल के कार्य:एशियन विकास बैंक की टीम ने किया निरीक्षण, एसटीपी चरकड़ा में निर्माधीन जलाशय भी देखा
नोखा
नोखा में सीवरेज परियोजना और पेयजल के साथ अन्य कार्य किए जा रहे है। आरयूआईडीपी नोखा की एशियन विकास बैंक से स्वीकृत राशि से काम चल रहे है। जिनका निरीक्षण एशियन विकास बैंक की टीम के अनिरबन और गोविंद सिंह राठौड़ ने किया।
निरीक्षण के दौरान एशियन विकास बैंक की टीम ने एसटीपी चरकड़ा निर्माणाधीन स्वच्छ जलाशय, रायसर रोड एसटीपी स्टेडियम के पास एवं जलाशय राणाराव कैंपस के साथ अन्य साइट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएमएससी के टीम लीडर पीसी चौहान, आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता पवन बंसल, सहायक निर्माण प्रबंधक राजकुमार दुग्गड़, राजीव कुमार शर्मा, डॉ.महावीर प्रसाद सैनी, पीएमयूके अधिकारी कैंप टीम के अशोक देवड़ा, श्याम सुन्दर, राजेश चितलंगी और ठेकेदार फर्म एमसीपीएल जीआरएल जेवी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। नगरपालिका नोखा की ओर पार्षद प्रमोद कुमार पंचारिया भी साथ में रहे।
Add Comment