बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक भवन में होने वाले आयोजन में उस वक्त भंग पड़ गया जब रात को तकरीबन नौ-सवा नौ बजे हथियारों से लैस होकर आएं आधा दर्जन बदमाशों ने दो जनों को घेर की उनकी हथियारों के साथ पिटाई शुरू कर दी। यह सब अचानक व फिल्मी स्टाइल में हुआ। बदमाशों ने भवन में लगे कैमरों को तोड़ डाला।
दरअसल, यह वारदात बीकानेर में नोखा रोड स्थित मनीष पैलेस में 25 मई की रात की है। नई लेन गंगाशहर निवासी दुलीचन्द गहलोत ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आयोजन को लेकर 25 मई की रात तकरीबन नौ साढ़े नौ बजे के आसपास मुनीम नितीश व मदन विश्नोई काम कर रहे थे। आरोप है कि इतने में हथियारों के साथ लैस होकर आरोपी श्रवण कुमार उर्फ कांचली, बाबूलाल नाई, राधेश्याम नाई, मनोज गोदारा, तरुण नायक, मुकेश राणा, निर्मल जाट, नरेन्द्र स्वामी भवन में घुस आये। कुछ समझ में आता इससे पहले ही आरोपियों ने मुनीम नितीश व मदन विश्नोई को घेर कर लाठी व सरियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने मनीष पैलेस के मुख्य द्वार पर लगे कैमरे तोड़ दिये। मुख्य द्वार के पास एक अन्य लकड़ी के दरवाजे को तोड़ दिया तथा बाहर खड़ी दो मोटर साइकिलों को भी क्षति पहुंचाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Add Comment