बीकानेर। साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा नोखा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा आचार्य रामलाल महाराज के संयम जीवन के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है, जिसके उपलक्ष में जैन चौक स्थित सेठिया धार्मिक भवन में लगाया गया। संघ के मंत्री अमित लालानी ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनन्त शर्मा,पूर्व सहायक आचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर द्वारा अपनी सेवाऐं दी गई। सभी शिविरार्थियों को नेत्र जांच करके चश्में व दवाई निःशुल्क वितरित किए गए। इस शिविर में राजकुमार सेठिया नेत्र जांच जैन ऑप्टीकल बीकानेर ने कम्प्युटर मशीन द्वारा जांच की गई। शिविर में 275 लोग लाभान्वित हुए।
Add Comment