*न्यायिक और विधि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कक्षाएं प्रारंभ**साधन-संसाधन के अभाव में आगे बढ़ने से वंचित न रहें प्रतिभावान विद्यार्थी-संभागीय आयुक्त*बीकानेर, 24 फरवरी। न्यायिक और विधि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संभाग स्तरीय नि:शुल्क कोचिंग गुरुवार को ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन थे। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिभावान विद्यार्थी साधन-संसाधन के अभाव में आगे बढ़ने से वंचित नहीं रहे, इसके मद्देनजर यह शुरुआत की गई है। नि:शुल्क कोचिंग के दौरान विधि एवं न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को दक्ष और अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे पूरी तन्मयता के साथ अध्ययन करें तथा लक्ष्य पर नजर रखते हुए आगे बढ़ें, जिससे उन्हें आशातीत सफलता मिल सके। उन्होंने भविष्य में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कक्षाएं लगाने का सुझाव भी दिया।राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई ने कहा कि विधि और न्यायिक सेवाओं में हमेशा बीकानेर का प्रभावी प्रतिनिधित्व रहा है। नई पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिए प्रारंभ की गई यह कक्षाएं लाभदायक सिद्ध होगी तथा भविष्य में भी नए विद्यार्थियों का चयन इन परीक्षाओं में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता भी समय-समय पर इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें।ज्ञान विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी.एल. बिश्नोई ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कहा कि नि:शुल्क कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एडवोकेट धनराज सोनी ने बताया कि नि:शुल्क कोचिंग के लिए 70 विद्यार्थियों के पंजीकरण करवाया है। यह कक्षाएं प्रत्येक गुरुवार से शनिवार सांय 4:30 से 6 तक आयोजित की जाएंगी। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, बार काउंसलर कुलदीप शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित, बार एसोसिएशन सभापति मुमताज भाटी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।वहीं सभागार में डॉ अनंत नारायण जोशी, डॉ सिद्धार्थ असवाल, डॉ योगेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।
न्यायिक और विधि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कक्षाएं प्रारंभ :: साधन-संसाधन के अभाव में आगे बढ़ने से वंचित न रहें प्रतिभावान विद्यार्थी-संभागीय आयुक्त
February 24, 2022
2 Min Read
You may also like
बीकानेर की लाडली बेटी कुमारी विभा सोनी ने किया गर्वित
December 2, 2024
साहित्य अकादमी का पुस्तक मेला पुस्तकायन 6 दिसंबर से
December 2, 2024
सादूल स्पोर्ट्स स्कूल में सुधार के लिए मुख्यमंत्री को पत्र
December 2, 2024
THE INTERNAL NEWS
Topics
- ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE138
- ARTICLE – SOCIAL / POLITICAL / ECONOMICAL / EMPOWERMENT / LITERARY / CONTEMPORARY / BUSINESS / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING55
- ASIAN COUNTRIES73
- BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL308
- DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS4,267
- EDUCATION92
- EUROPEAN COUNTRIES17
- GENERAL NEWS919
- MIDDLE EAST COUNTRIES16
- NATIONAL NEWS16,262
- PACIFIC COUNTRIES5
- SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY288
- TRANSFER / POSTING / SUSPENSION / CARRER / ADMINISTRATION / ORDERS / VACANCY / JOB JUNCTION78
- UNITED NATIONS / NATO / EU / SAARC & ALL COUNTRY GROUPS4
- US31
- WEAPON-O-PEDIA25
- WORLD NEWS770
Add Comment