पंजाब के शिक्षा मंत्री की मंगेतर को फोटोग्राफी का शौक:मॉडर्न और संस्कारी हैं IPS अफसर ज्योति यादव, एंगेजमेंट रिंग की फोटो डाल बैंस को टैग किया
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस इसी महीने शादी करने जा रहे हैं। वह पंजाब की ही 2019 बैच की IPS अधिकारी डॉ. ज्योति सिंह के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। गुरुग्राम में पली डॉ. ज्योति ने सोशल मीडिया पर अपनी रिंग को भी शेयर किया है और मंत्री बैंस को भी टैग किया है।
डॉ. ज्योति लुधियाना में ADCP रह चुकी हैं और इस समय मानसा में एसपी हेडक्वार्टर के पद पर तैनात हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी पर्सनालिटी को दर्शाता भी है।
वह मॉडर्न तो हैं ही, लेकिन नर्म दिल भी है। इसके साथ ही संस्कारी भी हैं। उन्हें एडवेंचर पसंद हैं। फोटोग्राफी को वह काफी पसंद करती हैं, उनके अकाउंट में दिखने वाली नेचर व वाइल्ड लाइफ की कई तस्वीरें काफी आकर्षित हैं।
IPS अफसर डॉ. ज्योति यादव की कुछ तस्वीरें…
डॉ. ज्योति की तरफ से शेयर की गई एंगेजमेंट रिंग की तस्वीर, जिसमें उन्होंने मंत्री बैंस को भी टैग किया है।
IPS ट्रेनिंग के समय डॉ. ज्योति ।
प्रमोशन के समय पाइपिंग सेरेमनी के पल।
डॉ. ज्योति की फोटोग्राफी व एडिटिंग स्किल्स को दर्शाती एक तस्वीर।
विदेश में मॉडर्न लुक में IPS अफसर डॉ. ज्योति।
पेरिस ट्रिप की कुछ तस्वीरों में डॉ. ज्योति।
पेरिस ट्रिप की के दौरान डॉ. ज्योति।
इंडियन लुक में अपनी दोस्त के साथ डॉ. ज्योति, जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है।
साइबर लॉ के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए डॉ. ज्योति।
IPS ट्रेनिंग के दिनों में अपनी दोस्त के साथ डॉ. ज्योति।
IPS ट्रेनिंग के दिनों की तस्वीर में डॉ. ज्योति।
साउथ के एक्टर रामचरण तेजा के साथ डॉ. ज्योति।
मॉडर्न लुक में डॉ. ज्योति।
Add Comment