पंजाब पब्लिक स्कूल में मिशन हरियाली के तहत लगाए गए पौधे
मिशन हरियाली के तहत पंजाब पब्लिक स्कूल लक्खेवाली में अध्यापकों व बच्चों की और से पर्यावरण हरा भरा बनाए रखने के मकसद से पौधे लगाए गए। स्कूल के छात्रों ने अपने घरों, स्कूल व आसपास पौधे लगाकर पर्यावरण की स्वच्छता का संकल्प लिया गया। प्रिंसीपल श्रीमती संजू बब्बर ने मिशन हरियाली मुहिम के बारे में जानकारी दी और बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रेरित किया । अंत में स्कूल चेयरमैन स. हरचरण सिंह बराड़ ने अपने संबोधन में कहा कि अगर युवा पीढ़ी अपने शरीर के साथ साथ पर्यावरण की स्वच्छता व हरियाली को बरकरार रखने के लिए प्रयास करेगी तो हम घातक बीमारियों से निजात पा सकते हैं। इस मौके पर सारा स्टाफ मौजूद था।
Add Comment