*पंजीयन कार्यालय में फर्जीवाड़ा:छत्तरगढ़ ऑफिस में बेहिसाब दो लाख सत्तर हजार रुपए बरामद, केशियर से एसीबी की पूछताछ*
बीकानेर के छत्तरगढ़ में जमीनों के पंजीयन में हेराफेरी करके लाखों रुपए की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने यहां एक एकाउंटेंट को तीन लाख दस हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस राशि में महज 39 हजार रुपए की रसीद मिली है।बीकानेर एसीबी को शिकायत मिली थी कि छत्तरगढ़ तहसील में पंजीयन कार्यालय में एकाउंटेंट हर रजिस्ट्री के लिए अतिरिक्त राशि वसूल रहा है। नियमानुसार लगने वाली राशि से कई गुना अधिक राशि ली जा रही है। ऐसे में आम किसान और आदमी परेशान है। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद बुधवार शाम एसीबी की टीम ने वहां जाल बिछाया। एसीबी ने वहां से एकाउंटेंट से पूछताछ शुरू की है। वहीं सूचना सहायक के केबिन से तीन लाख दस हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। यहां 39 हजार रुपए की एक रसीद मिली है, ऐस में शेष दो लाख सत्तर हजार रुपए का हिसाब लिया जा रहा है। केशियर इरफान खान शुरूआत में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। अब उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। एसीबी स्पेशल यूनिट के एएसपी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है।
*गुमनान पत्र से सूचना*
एएसपी महावीर प्रसाद को गुमनाम पत्र से इस फर्जीवाड़े का पता चला था। ऐसे में एसीबी ने अपनी टीम को काम पर लगाकर सूचना एकत्र की तो पुष्टि हुई कि अतिरिक्त राशि वसूल की जा रही है। जब ये पुख्ता सूचना मिली कि आज भी बड़ी संख्या में राशि ली गई है तो टीम ने यहां छापा मारकर रुपए बरामद कर लिए।
Add Comment