NATIONAL NEWS

पटवारी परीक्षा के दौरान नकल मामले में पौरव कालेर की गिरफ्तार पत्नी भावना शिक्षा विभाग से निलंबित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। पटवारी परीक्षा में नकल मामले में पौरव कालेर की गिरफ्तार पत्नी भावना को शिक्षा विभाग से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी पेमासर के सरकारी स्कूल में कनिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत है ।थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई के अनुसार फरार पौरव कालेर नकल के उपकरण घर पर रखता था। उसकी पत्नी की इसमें मिलीभगत थी। पौरव अधिकतर बाहरी ठिकानों पर ही सौदेबाजी करता। उपकरण सहित अन्य लेनदेन घर से ही पत्नी करती। उल्लेखनीय है कि पौरव कालेर नकल गिरोह के कुख्यात सरगना तुलछाराम का भतीजा है। पौरव तुलछाराम के पदचिन्हों पर इस काम में शामिल है। पुलिस के मुताबिक पटवारी परीक्षा में नकल करवाने के इस खेल में भी फरार तुलछाराम की मिलीभगत हो सकती है। भावना कालेर को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की। हालांकि न्यायालय ने एक दिन का रिमांड ही दिया है। रिमांड अवधि में भावना से पुलिस और पूछताछ करेगी। उधर पौरव व तुलछाराम अभी तक फरार है।

उल्लेखनीय है कि तुलछाराम पिछले दस सालों से नकल गिरोह का संचालन कर रहा है। उसके खिलाफ जेएनवीसी में तीन मुकदमों सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि तुलछाराम की पत्नी आरपीएस अधिकारी है। बताया जा रहा है कि तुलछाराम ने पिछले दस सालों में हर परीक्षा में नकल करवाई है पर बावजूद इसके वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!