NATIONAL NEWS

पति और बच्चों के साथ सो रही थी महिला कांस्टेबल, अचानक घर में घुसा बदमाश और कृष्णा के गले पर कर दिया वार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पति और बच्चों के साथ सो रही थी महिला कांस्टेबल, अचानक घर में घुसा बदमाश और कृष्णा के गले पर कर दिया वार

राजस्थान में अपराध अपनी चरम सीमा पर है। ताजा मामला जयपुर से सामने आया जहां महिला पुलिसकर्मी के घर बदमाश घुसा और गले पर धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया। महिला ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह कमरे की कुंडी लगाकर फरार हो गया।

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी के सरकारी क्वाटर में बुधवार रात को एक महिला पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला हुआ। महिला कांस्टेबल अपने पति और बच्चों के साथ अपने क्वार्टर में सो रही थी। रात करीब 2 बजे अज्ञात बदमाश घर में घुसा। घर में किसी के घुसने की आहट सुनकर महिला पुलिसकर्मी की नींद खुल गई और वह शोर मचाने लगी। इसी दौरान बदमाश ने महिला पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
भागते समय बाहर से कुंडी लगा गया बदमाशयह घटना महिला कांस्टेबल कृष्णा के साथ हुई। पीड़ित कृष्णा ने बताया कि उसने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन धारदार हथियार से हमला करने से गहरा घाव हो गया था। तेजी से खून बहने लगा जिसके कारण वह पकड़ नहीं सकी। भागते समय उस बदमाश ने महिला कांस्टेबल के क्वार्टर के बाहर से कुंडी लगा दी। बाद में महिला कांस्टेबल के जोर जोर से चिल्लाने पर आसपास के क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मी मौके पर आए और दरवाजा खोला।

गले में लगा कट, 8 टांके आएरात करीब ढाई बजे कृष्णा का पति और आसपास के पुलिसकर्मी घायल महिला पुलिस को लेकर अस्पताल पहुंचे। कांवटिया अस्पताल में इलाज के दौरान महिला कांस्टेबल के गले में 8 टांके लगे। पुलिस अकादमी स्थित सरकारी आवास में भी बदमाशों के घुसने और हमला करने की घटना से पुलिसकर्मियों के परिवार वालों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि अगर वे यहां भी सुरक्षित नहीं हैं तो कहां सुरक्षित हैं।
शास्त्री नगर पुलिस कर रही जांचमहिला पुलिसकर्मी कृष्णा की रिपोर्ट पर शास्त्री नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला पुलिसकर्मी के बयान दर्ज किए गए हैं। सब इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि आरपीए के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही तकनीकी रूप से भी जांच करके बदमाश का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बदमाश की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!