पति-पत्नी झूले फांसी के फंदे पर,मच गई खलबली
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में पति-पत्नि ने फांसी का फंदा लगाकर कर ली है। जानकारी मिली है कि गुलजार बस्ती निवासी संजू रबड़ी बैंड वाले व उसकी पत्नी ने अपने घर में फांसी लगा ली। जिसकी सूचना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी अमित कुमार,सीओ सिटी दीपचंद व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह पहुंचे। हालांकि अभी तक कारणों का तो पता नहीं लग पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मानसिक रूप से परेशान होने के कारण दोनों ने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में कर मोर्चरी में रखवाया है। अचानक हुए इस हादसे में इलाके में खलबली सी मच गई और पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। घर में भी चीख चीत्कार मच गई।
Add Comment