पनौती, जेबकतरे बोलकर फंस गए राहुल गांधी, EC ने बीजेपी की शिकायत पर थमाया नोटिस
Rahul Gandhi Election Commission notice : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में दिए गए भाषण पर संज्ञान लेते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है। बीजेपी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज की है।
जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया। इस दौरान चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। राहुल को यह नोटिस पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दिया गया। जिसमें राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती, जेब कतरा और कर्ज माफी को लेकर टिप्पणी की थी। बता दें कि राहुल गांधी ने 21 नवंबर को बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की। इस पर आयोग ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
बीजेपी ने इस बयान को अशोभनीय ने बताकर शिकायत की
राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा में रोष व्याप्त हो गया। इसको लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की। इसमें उन्होंने राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान को अशोभनीय बताया। इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। इसमें बताया कि मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ झूठे आरोप लगाने से रोकती है। इस नोटिस में मोदी के खिलाफ दिए गए बयान पर राहुल से कारण बताओं स्पष्टीकरण मांगा है।
हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन ‘पनौती’ ने हरवा दिया… राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज!
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर क्या दिया था बयान
बता दें कि राहुल गांधी ने 21 नवंबर को बायतु और उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा सीट में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विश्व कप के फाइनल मैच में भारत की पराजय को पीएम नरेंद्र मोदी से जोड़ते हुए टिप्पणी की। राहुल गांधी ने भारत की हार।पर मोदी को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें ‘पनौती’ कहा था। उन्होंने कहा कि हमारे लड़के विश्व कप में अच्छे से खेल रहे थे। लेकिन मोदी वहां मैच देखने गए तो, हमारी टीम हार गई। इसके अलावा भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जेबकतरा जैसी आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की।
Add Comment