बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा निर्धारित “पर्यावरण रैली” व “कपड़े की थैली मेरी सहेली” कार्यक्रम का आयोजन महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर, गंगाणा वीरा केंद्र व एवरेस्ट क्लासेज के संयुक्त तत्वाधान में 5 जून सोमवार सुबह 7: 45 बजे किया जाएगा ।
रैली का प्रारंभ बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला जी कंवर द्वारा हरी झंडी दिखाकर तेरापंथ भवन के सामने से किया जाएगा ।इसमें कपड़े की थैली मेरी सहेली पोस्टर का लोकार्पण किया जाएगा।तथा महावीर चौक व मैन बाजार में थैलों का वितरण किया जाएगा।
Add Comment