NATIONAL NEWS

पशुओं के प्रति सद्भावना संवेदना का भाव जीवन का उद्देश्य होना चाहिए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर से मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने क्षेत्रीय विचार साझा किया

दिल्ली।विश्व पशु दिवस पर डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के पशुपालन मत्स्य पालन एवं डेयरी विभाग के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा किसी भी प्राणी की रक्षा करना जीव प्रेमियों का मूल उद्देश्य है पशुओं के प्रति सद्भावना संवेदना का भाव जीवन में सभी को सदैव रखना चाहिए । जब पशु पक्षी अपने विचार अपने कुटुंब में बैठकर करते हैं तो वह भी हमें प्राणी समझते हैं जबकि मनुष्य भी सामाजिक प्राणी तो है और प्राणी होने के नाते उनको क्या चाहिए यह भी हम तय करते हैं और हमें क्या चाहिए यह भी हम तय करते हैं । यह चराचर विश्व की व्यवस्था है । संपूर्ण विश्व बंधुत्व की बात को लेकर उन्होंने भगवान महावीर और चंड कौशिक नाग वृत्तांत सुनाया । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने देशभर की राज्य सरकारों द्वारा भी जीव जंतु कल्याण के लिए कार्यों पर उन्हें बधाई दी व अपने क्षेत्र में बनाए जा रहे गौ अभ्यारण के बारे में भी बताया । भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी डॉक्टर आर बी चौधरी ने कहा प्रत्येक जीव के प्रति करुणा का भाव सभी को जागृत करना चाहिए क्योंकि जीवो में भी करुणा दया का भाव होता है यह अनेक जगह में देखने में आता है । इस दौरान जीव जंतुओं के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जीव दया व प्राणी मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया ।बोर्ड के सेक्रेटरी एस के दत्ता, डिप्टी सेक्रेटरी प्राची जैन, कमिश्नर अभिजीत मित्रा,बोर्ड के सदस्य जयेश शाह, गिरीश भाई शाह, मितल खेतानी, प्रोफेसर आर एस चौहान, सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट मनीषा टि कारिया ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा निर्देश, गांव गाय और गोबर, गोवंश से इकोनोमी पर विस्तार से अपने-अपने विचार रखें । बीकानेर भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के जीव जंतु कल्याण मानक प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने भी क्षेत्र की बात साझा की । मंच संयोजन सदस्य मोनिका अरोड़ा ने किया । इस अवसर पर गौ समग्र के संरक्षण में पन्द्रह राज्यों के स्टॉल लगाए गए जिसमें गोबर शिल्पकार पंचग्व्य मूर्तिकार , गौ वैदिक पैंट, गौपैथी, पंचगव्ये सुगंधित दीपक धूप अगरबत्ती सांभरानी कप आकर्षक कोरपरेट किट पैकेजिंग , ए2घी, सोलर ऊर्जा दिया निर्माण, जैविक खाद उत्पादक, गोनाइल, घरेलू गौ उत्पाद, बायो सीएनजी गौ उत्पाद बनाने वाले सभी संस्थाओ को सम्मनित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!