NATIONAL NEWS

पांच मिनट में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, VIDEO:बेल्ट से बांधकर स्कॉर्पियो से खींचा, कैश बॉक्स नहीं टूटा तो गाड़ी में डाल ले गए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पांच मिनट में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, VIDEO:बेल्ट से बांधकर स्कॉर्पियो से खींचा, कैश बॉक्स नहीं टूटा तो गाड़ी में डाल ले गए

कोटपूतली

स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश 5 मिनट में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का ATM उखाड़ ले गए। बदमाशों ने सड़क पर पड़े ATM का कैश बॉक्स तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं होने पर ATM को गाड़ी में डालकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। घटना कोटपूतली की है।

नकाबपोश बदमाश ने सबसे पहले ATM में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया ताकि वारदात कैमरे में कैद नहीं हो। ATM में लगे एक दूसरे कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई।

नकाबपोश बदमाश ने सबसे पहले ATM में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया ताकि वारदात कैमरे में कैद नहीं हो। ATM में लगे एक दूसरे कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई।

सीसीटीवी कैमरे पर किया स्प्रे
कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि कृष्ण टॉकीज के पास पंजाब नेशनल बैंक का ATM लगा हुआ था। शनिवार देर रात करीब 1 बजकर 56 मिनट पर ATM का शटर खोल कर एक बदमाश अंदर घुसा। बदमाश के मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। बदमाश ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया, ताकि वारदात कैमरे कैद नहीं हो। हालांकि एक दूसरे कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई। 1 बजकर 57 मिनट पर दूसरा बदमाश एक हैवी लोडिंग बेल्ट लेकर आया और उसे ATM से बांध दिया। इसके बाद बेल्ट का दूसरा हिस्सा स्कॉर्पियो से बांध दिया।

बदमाशों ने ATM को स्कॉर्पियो से बांधकर उखाड़ा। इससे ATM के बाहर सीढ़ियां टूट गई।

बदमाशों ने ATM को स्कॉर्पियो से बांधकर उखाड़ा। इससे ATM के बाहर सीढ़ियां टूट गई।

स्कॉर्पियो से एटीएम को खींचकर उखाड़ा
इसके बाद बदमाशों ने स्कॉर्पियो से खींचकर ATM को उखाड़ दिया। सिर्फ 7 सेकेंड में ATM सीढ़ियों को तोड़ते हुए बाहर सड़क पर जा गिरा। इसके बाद बेखौफ बदमाश करीब 2 मिनट तक सड़क पर पड़े ATM को तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश करते रहे। जब एटीएम का कैश बॉक्स नहीं टूटा तो बदमाश ATM को गाड़ी में डालकर ले गए। जहां पर ATM उखाड़ने की वारदात हुई, वहां से 500 मीटर की दूरी पर ही पुलिस थाना है।

CCTV के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश
कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर बैंक मैनेजर से बात की गई है। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को ATM मशीन में करीब 25 लाख रुपए डाले गए थे। ऐसे में वारदात के समय ATM में करीब 20 लाख रुपए होने की संभावना है।

थानाधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। वारदात के दौरान ATM की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड मौजूद नहीं था।

8 दिसंबर को ATM में डाले थे 25 लाख रुपए
बैंक के ब्रांच मैनेजर संदीप मीणा ने बताया कि 8 दिसंबर को 2:30 बजे 25 लाख कैश लोड किया था। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही एटीएम को खोला जाता था। इसके बाद एटीएम के शटर को लॉक लगाकर बंद कर दिया जाता है। घटना के बाद एटीएम सर्विलांस टीम ने सर्किल ऑफिस जयपुर को फोन से सूचित किया था। इस पर 2 बजकर 45 मिनट पर बैंक के उप प्रबंधक जगदीश मीणा और कोटपूतली एडिशनल एसपी नेमीचंद, कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। एटीएम में कितना कैश बचा हुआ है। सोमवार को बैंक के खुलने पर ही पता चल सकेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!