WORLD NEWS

पाकिस्तान के इस OTT प्लेटफॉर्म पर डिजिटल स्ट्राइक, फैला रहा था नफरत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान के इस OTT प्लेटफॉर्म पर डिजिटल स्ट्राइक, फैला रहा था नफरत
भारत सरकार ने पाकिस्तान बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म वीडली टीवी पर डिजिटल स्ट्राइक की है। इसके तहत इसकी वेबसाइट, दो मोबाइल अप्लीकेशन, चार सोशल मीडिया अकाउंट्स और एक स्मार्ट टीवी ऐप को ब्लॉक किया जाएगा।
भारत सरकार ने पाकिस्तान बेस्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म वीडली टीवी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। इसके तहत इसकी वेबसाइट, दो मोबाइल अप्लीकेशन, चार सोशल मीडिया अकाउंट्स और एक स्मार्ट टीवी ऐप को ब्लॉक करने का निर्देश जारी किया गया है। इस पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हाल ही में ‘सेवक: द कंफेशंस’ के नाम से एक वेबसिरीज रिलीज की थी। यह वेबसिरीज भारत की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरनाक मानी जा रही थी। अभी तक इस वेबसिरीज के तीन एपिसोड रिलीज हुए थे।
अशोक चक्र को जलता दिखाया
इस पाकिस्तानी वेबसिरीज का पहला एपिसोड मुंबई आतंकी हमले की बरसी के दिन, 26 नवंबर को रिलीज किया गया था। इसकी ओपनिंग क्रेडिट में तिरंगे पर लगे अशोक चक्र को जलता हुआ दिखाया गया है। इसके अलावा इसमें ऐतिहासिक घटनाओं को भारत विरोधी नजरिए से पेश किया गया था। इसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार और इसके बाद की घटनाएं, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, क्रिश्चियन मिशनरी ग्राहम स्टेंस की हत्या, मालेगांव धमाके, समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट को भी गलत संदर्भ में पेश किया गया था।
भारत सरकार के खिलाफ लोगों में नफरत
इस वेबसिरीज में कई ऐसे डायलॉग हैं, जिनके जरिए ऑपरेशन ब्लू स्टार के संदर्भ में सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने की कोशिश की गई है। भारत सरकार को मुसलमानों के हित के खिलाफ बताया गया है। साथ ही यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में सभी भारतीय राजनीतिक दलों की मिलीभगत थी। उदाहरण के तौर पर वेबसिरीज में एक समाचार चैनल को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि भारत के गृहमंत्री कह रहे हैं कि मुस्लिम, सिख और क्रिश्चियन सभी भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
सिख समुदाय को भारत के खिलाफ भड़काना
पाकिस्तानी वेबसिरीज में दिखाया गया है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान सिख समुदाय के बेगुनाह लोगों को मारा गया है। इसके अलावा इस ऑपरेशन के बाद पंजाब में तैनात सभी पुलिसवालों को बिना पगड़ी के दिखाया गया है। साथ ही यह भी दिखाया गया है कि गैर पंजाबी पुलिसवाले यहां की पंजाबी जनता को खालिस्तानी आतंकी मानते थे। इसके अलावा भारतीय समुदाय के अंदर भी नफरत फैलाने की कोशिश की गई है। एक सीन में दिखाया गया है कि एक हिंदू पुजारी कह रहा है कि सभी हिंदू बच्चे बड़े होकर मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों को मारेंगे और मातृभूमि को साफ-सुथरा रखेंगे। एक अन्य सीन में दावा किया गया है कि शिड्यूल्ड कास्ट को हिंदू के रूप में रहने पर मजबूर किया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!