पाकिस्तान से आया कबूतर BSF ने पकड़ा:पैरों में टैग लगे कबूतर को पुलिस को सौंपा, दाएं पंजे के टैग पर अंग्रेजी में ZEESHAN 794 लिखा
जैसलमेर में पाकिस्तान से आए एक कबूतर को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। दरअसल सीमा पार से उड़कर आए एक कबूतर के पैरों में टैग लगा है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दोनों पैरों में नाम और नंबर लिखे टैग देखकर कबूतर को नाचना पुलिस को सौंपा है। अब पुलिस कबूतर और उसके पंजों में लगे टैग के आधार पर उसकी जांच-पड़ताल कर रही है।
ZEESHAN 794 लिखा है टैग पर
नाचना थाना धिकारी रमेश ढाका ने बताया कि बार्डर से लगते भारेवाला इलाके में स्थित BSF की कस्तुरी तलाई चौकी के पास बुधवार को सीमा पार पाकिस्तान से एक कबूतर आया। सीमा पार से उड़कर आए कबूतर को बीएसएफ के जवानों ने तत्काल पकड़ लिया। कबूतर की जांच करने पर कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए देखे। कबूतर के दाएं पंजे पर लगे टैग पर अंग्रेजी में ZEESHAN 794 लिखा है और नीचे 03009007757 नंबर लिखा हुआ है। कबूतर के दूसरे पंजे पर 6971 नंबर लिखे हैं। BSF ने कबूतर को नाचना थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। अब पुलिस इन टैग और उस पर लिखे नाम नंबरों कि जांच में लग गई है। फिलहाल पुलिस ने वन विभाग को कबूतर को सौंप दिया है ताकि वे उसकी उचित देखभाल कर सके। नाचना थानाधिकारी ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।
Add Comment