*पाक से अरबों रुपए की हेरोइन ला रही थी ‘अल हज’, अरब सागर में भारतीय तटरक्षकों ने पकड़ा*
भारतीय तट रक्षक बल (Indian Coast Guard) ने एटीएस गुजरात (Gujarat ATS) के साथ एक संयुक्त अभियान में 9 चालक दल के साथ एक पाकिस्तानी नाव अल हज को अरब सागर के भारतीय हिस्से में लगभग 280 करोड़ रुपये की हेरोइन ले जाते हुए पकड़ा है।
*REPORT BY SAHIL PATHAN*
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता एवं कोस्टकार्ड के संयुक्त ऑपरेशन में अरब सागर की भारतीय जल सीमा जखौ के पास से 280 करोड़ रुपए की हीरोइन जब्त की गई। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते व भारतीय तटरक्षक बल के संयुक्त ऑपरेशन में गुजरात के समुद्र के किनारे जखौ के पास एक पाकिस्तानी बोट अल हज को घेर कर उसकी तलाशी ली जिसमें करीब 55 किलो मादक पदार्थ पकड़ा गया। मादक पदार्थ हीरोइन बताया जा रहा है। एटीएस ने नौ पाकिस्तानी तस्करों को भी दबोचा है।
रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार एटीएस व कोस्ट गार्ड ने मिलकर अरब सागर में भारतीय जल सीमा के अंदर एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा इसमें 9 लोग सवार थे। एटीएस पकड़े गए नौ पाकिस्तानी तस्करों को भी अपने साथ ले आई हैं।
Add Comment